Mp Weather: MP में 15 दिन में 10% बारिश को कोटा पूरा, समान्य से 2 इंच ज्यादा हुई बारिश, भोपाल में अभी कम वर्षा

मध्य
प्रदेश
में
16
जून
को
मानसून
ने
एंट्री
ली
थी
जिसके
बाद
से
लगातार
कई
क्षेत्रों
तेज
बारिश
का
दौर
चल
रहा
है।
मौसम
विभाग
के
अनुसार अब
तक
औसतन
6.8
इंच
बारिश
हो
चुकी
है,
जो
सामान्य
से
2
इंच
ज्यादा
है।
एमपी में
सीजन
में
सामान्य
रूप
से
37.36
इंच
बारिश
होती
है।
अब
तक
6.8
इंच
बारिश
हो
चुकी
है,
जो
सीजन
का
10
प्रतिशत
है।
हालांकि
राजधानी
भोपाल
समेत
कई
जिले
अभी
सामान्य
से
कम
वर्षा
हुई
है। भोपाल:
जिले
में
अब
तक
पौने
चार
इंच
बारिश
दर्ज
हुई
है,
जो
अब
तक
की
बारिश
से
12
फीसदी
कम
है। श्योपुर,
मुरैना,
शिवपुरी
और
अशोकनगर
के
अलावा
निवाड़ी
जिले
में
सबसे
ज्यादा
बारिश
हुई
है।
जबकि
शाजापुर,
बालाघाट,
नरसिंहपुर,
बैतूल
और
बुरहानपुर
में
कम
बारिश
दर्ज
हुई
है। 


जाने
कहां
कितनी
हुई
अभी
तक
बारिश

मौसम
विभाग
द्वारा
जारी
आकड़े
के
अनुसार
मध्य
प्रदेश
के शिवपुरी,
श्योपुर,
झाबुआ,
गुना,
अशोकनगर,
आलीराजपुर,
मंडला,
निवाड़ी,
टीकमगढ़।
इनमें
आलीराजपुर
में
सबसे
ज्यादा
14
इंच
बारिश
हो
चुकी
है।
जबकि
सीहोर,
राजगढ़,
रायसेन,
धार,
बड़वानी,
खंडवा,
खरगोन,
जबलपुर,
कटनी,
छिंदवाड़ा,
सिवनी,
डिंडौरी,
ग्वालियर,
सागर,
दमोह,
पन्ना,
छतरपुर,
रतलाम,
मंदसौर,
नीमच,
मुरैना,
रीवा,
सिंगरौली,
सीधी,
सतना,
हरदा,
शहडोल
और
उमरिया।
में
5-
से
10
इंच
की
बीच
बारिश
हुई
है।
सबसे
कम
बारिश
वाले
जिलों
में भोपाल,
विदिशा,
इंदौर,
बुरहानपुर,
नरसिंहपुर,
बालाघाट,
उज्जैन,
देवास,
शाजापुर,
आगर-मालवा,
भिंड
शामिल
हैं।
यहा
अभी
5
इंज
से
कम
बारिश
हुई
है। 


विज्ञापन


विज्ञापन


यह
भी
पढ़ें-MP
बोर्ड
के
कल
जमा
होंगे
परीक्षा
फॉर्म, 13
साल
से
कम
उम्र
के
विद्यार्थी
नहीं
ले
पाएंगे
9वीं
में
प्रवेश


डैमों
की
स्थिति
अभी
सामान्य

अब
तक
हुई
बारिश
की
वजह
से
कई
डैमों
में
पानी
आने
लगा
है।
भोपाल
के
बड़ा
तालाब,
केरवा-कलियासोत
डैम
में
भी
पानी
आया
है।
हालांकि,
इसकी
मात्रा
कम
है,
क्योंकि
अभी
स्टॉप
डैम
समेत
पोखर
भर
रहे
हैं।
यही
हाल
बाकी
डैम
का
है।
हालांकि,
पिछले
साल
जुलाई
में
ही
कई
डैम
के
सभी
गेट
खुल
गए
थे।


यह
भी
पढ़ें-जीतू
पटवारी
से
समर्थन
में
उतरे जयवर्धन,
बोले-फर्जी
एफआईआर, 8
जुलाई
को
अशोक
नगर
थाने
देंगे
गिरफ्तारी


इसलिए
लगातार
हो
रही
बारिश

मौसम
विभाग
की
सीनियर
वैज्ञानिक
डॉ.
दिव्या
ई.
सुरेंद्रन
ने
बताया
कि
गुजरात
के
सौराष्ट्र-कच्छ
में
एक
लो
प्रेशर
एरिया
(कम
दबाव
का
क्षेत्र)
एक्टिव
हो
गया
है।
जिसका
असर
अगले
1-2
दिन
में
एमपी
में
भी
देखने
को
मिलेगा।
वहीं,
प्रदेश
में
अभी
टर्फ
की
एक्टिविटी
बनी
हुई
है।
यह
टर्फ
जिन
हिस्सों
से
गुजर
रही
है,
वहां
भारी
बारिश
का
अलर्ट
है।
साइक्लोनिक
सर्कुलेशन
सिस्टम
भी
सक्रिय
है।
इन
सभी
वजहों
से
मध्यप्रदेश
तरबतर
हो
रहा
है।


ग्वालियर-उज्जैन
समेत
24
जिलों
में
बारिश

मध्यप्रदेश
में
तेज
बारिश
का
दौर
जारी
है।
सोमवार
को
भोपाल,
इंदौर,
ग्वालियर-उज्जैन
समेत
24
जिलों
में
बारिश
का
दौर
चला।
खजुराहो,
नर्मदापुरम
और
छिंदवाड़ा
में
आधा
इंच
से
ज्यादा
पानी
गिरा।
वहीं,
बैतूल,
भोपाल,
दतिया,
गुना,
इंदौर,
ग्वालियर,
उज्जैन,
जबलपुर,
बुरहानपुर,
रायसेन,
धार,
भिंड,
रतलाम,
मऊगंज,
शाजापुर,
मंडला,
सागर,
सिवनी,
टीकमगढ़,
उमरिया,
बालाघाट
में
भी
बारिश
हुई।
बारिश
की
वजह
से
दिन
के
तापमान
में
भी
खासी
गिरावट
हुई
है।
पचमढ़ी
में
पारा
23.2
डिग्री,
सिवनी
में
24.6
डिग्री,
मलाजखंड
में
25
डिग्री
और
बैतूल
में
25.5
डिग्री
सेल्सियस
दर्ज
किया
गया।
मौसम
विभाग
ने
मंगलवार
को
ग्वालियर,
बैतूल
और
नर्मदापुरम
समेत
13
जिलों
में
भारी
बारिश
का
ऑरेंज
अलर्ट
जारी
किया
है।