MP Weather Today: आज से ओले-बारिश और आंधी का अलर्ट, चार दिन तक बदला रहेगा प्रदेश का मौसम, जानें कब-कैसा रहेगा

मध्य
प्रदेश
में
स्ट्रांग
सिस्टम
एक्टिव
होने
से
मौसम
में
बदलाव
देखने
को
मिल
रहा
है।अप्रैल
के
पहले
सप्ताह
में
तेज
गर्मी
की
बजाय
बारिश,
ओले
का
असर
देखने
को
मिलेगा।
आज
से
प्रदेश
में
अगले
4
दिन
मौसम
बदला
रहेगा।
कहीं
ओले
गिरेंगे
तो
कहीं
40
से
50किमी
प्रतिघंटा
की
रफ्तार
से
आंधी
चलेगी।
जबकि
बड़वानी,
खरगोन
और
खंडवा
में
ओले
गिर
सकते
हैं,
वहीं
सीहोर,
रायसेन,
सागर,
नरसिंहपुर,
नर्मदापुरम,
सिवनी,
बालाघाट,
पांढुर्णा,
बैतूल,
हरदा
और
बुरहानपुर
में
तेज
आंधी
का
अलर्ट
है।
मौसम
विभाग
के
अनुसार,
बदले
मौसम
का
असर
पूरे
प्रदेश
में
ही
देखने
को
मिलेगा।
जिससे
दिन
के
तापमान
में
भी
गिरावट
होगी। 


इसलिए
ऐसा
मौसम

सीनियर
मौसम
वैज्ञानिक
डॉ.
दिव्या
ई.
सुरेंद्रन
ने
बताया,
एक
टर्फ
दक्षिण
छत्तीसगढ़
से
विदर्भ
होते
हुए
मध्य
महाराष्ट्र
तक
गुजर
रहा
है।
वहीं,
यहां
से
साइक्लोनिक
सर्कुलेशन
भी
गुजर
रहा
है।
इस
वजह
से
प्रदेश
में
मौसम
बदलेगा।
शुरुआत
में
दक्षिणी
हिस्से
में
मौसम
में
बदलाव
देखने
को
मिलेगा।
फिर
प्रदेश
के
ज्यादातर
हिस्सों
में
बारिश,
आंधी
और
गरज-चमक
की
स्थिति
बनी
रहेगी।
आंधी
की
रफ्तार
40
से
50
किमी
प्रतिघंटा
तक
रह
सकती
है।
कुछ
जिलों
में
यह
रफ्तार
20
से
40
किमी
के
बीच
रहने
का
अनुमान
है।


विज्ञापन


विज्ञापन


यह
भी
पढ़ें-कल
से
भोपाल
के
सरकारी
अस्पतालों
में
सार्थक
एप
पर
अटेंडेंस
लगाना
अनिवार्य,
कर्मचारी
कर
रहे
विरोध


अगले
4
दिन
ऐसा
रहेगा
मौसम


1
अप्रैल:

बड़वानी,
खरगोन,
खंडवा
में
बारिश
के
साथ
ओले
गिर
सकते
हैं।
वहीं,
सीहोर,
रायसेन,
सागर,
नरसिंहपुर,
नर्मदापुरम,
सिवनी,
बालाघाट,
पांढुर्णा,
बैतूल,
हरदा
और
बुरहानपुर
में
तेज
आंधी
और
गरज-चमक
की
स्थिति
बनी
रेगी।
यहां
हवा
की
रफ्तार
30
से
50
किमी
प्रतिघंटा
तक
रह
सकती
है।
भोपाल,
विदिशा,
अलीराजपुर,
झाबुआ,
देवास,
इंदौर,
मंदसौर
में
बादल
छा
सकते
हैं।

2
अप्रैल:

इंदौर,
उज्जैन,
रतलाम,
झाबुआ,
अलीराजपुर,
धार,
बड़वानी,
खरगोन,
बुरहानपुर,
खंडवा,
हरदा,
नर्मदापुरम,
बैतूल,
छिंदवाड़ा,
नरसिंहपुर,
सिवनी,
पांढुर्णा
में
ओले
गिरने
का
अलर्ट
है।
वहीं,
रायसेन,
सीहोर,
उमरिया,
शहडोल,
रीवा,
मऊगंज,
सीधी,
सिंगरौली,
शिवपुरी,
ग्वालियर,
दतिया,
भिंड
में
तेज
आंधी
चल
सकती
है।


3
अप्रैल:

नर्मदापुरम,
बैतूल,
छिंदवाड़ा,
पांढुर्णा,
सिवनी,
बालाघाट,
मंडला
में
ओले
गिर
सकते
हैं,
जबकि
ग्वालियर,
भिंड,
दतिया,
श्योपुर,
शिवपुरी,
गुना,
अशोकनगर,
राजगढ़,
विदिशा,
रायसेन,
हरदा,
डिंडौरी,
अनूपपुर,
शहडोल,
पन्ना
और
सतना
में
हल्की
बारिश,
गरज-चमक
और
तेज
आंधी
का
अलर्ट
है।


4
अप्रैल:

सिवनी
में
ओले
गिरने
का
अलर्ट
है।
मंडला
और
बालाघाट
में
तेज
आंधी
चल
सकती
है।


यह
भी
पढ़ें-मध्य
प्रदेश
का
बदला
मौसम,
भोपाल
समेत
कई
जिलों
में
छाए
बादल,
कल
से
तीन
दिन
ओले-बारिश
का
अलर्ट


प्रदेश
में
नर्मदापुरम
राहत
सबसे
गर्म

इससे
पहले
सोमवार
को
नर्मदापुरम
में
39.4
डिग्री,
रतलाम
में
39.2
डिग्री,
मंडला
में
39.2
डिग्री,
सिवनी
में
38.2
डिग्री,
बैतूल
में
38
डिग्री,
खजुराहो
(छतरपुर)
में
37.6
डिग्री,
मलाजखंड
(बालाघाट),
शाजापुर-गुना
में
37.5
डिग्री,
नरसिंहपुर,
खरगोन-दमोह
में
37.4
डिग्री,
छिंदवाड़ा
में
37.2
डिग्री,
सागर-सतना
में
37
डिग्री
रहा।
बड़े
शहरों
की
बात
करें
तो
भोपाल
में
35.2
डिग्री,
इंदौर
में
35.4
डिग्री,
ग्वालियर
में
36.2
डिग्री,
उज्जैन
में
38.5
डिग्री,
जबलपुर
में
36.4
डिग्री
सेल्सियस
दर्ज
किया
गया।
वहीं
पश्चिमी
सीहोर,
खंडवा,
दक्षिण
खरगोन,
बुरहानपुर,
नर्मदापुरम
और
देवास
जिलों
में
गरज-चमक
की
स्थिति
बनी
रही।
कहीं-कहीं
हल्की
बूंदाबांदी
भी
हुई
है।
दूसरी
ओर,
पारे
में
भी
गिरावट
का
दौर
रहा।