MP Weather Today: दमोह में चलानी पड़ी नाव, अशोकनगर के कई गांव में भरा पानी, तस्वीरों में देखें कहां-कैसे हालात


Today
Weather
in
MP
Rain
Alert:  
मध्य
प्रदेश
में
जोरदार
बारिश
का
दौर
जारी
है।
कई
में
यह
बारिश
लोगों
के
लिए
आफत
बन
गई
है।
हालात
ऐसे
हैं
कि
मकानों,
दुकानों
और
स्कूल
समेत
जगहों
पर
पानी
भर
गया
है।
बारिश
से
सबसे
ज्यादा
परेशान
अशोकनगर,
सागर,
दमोह,
सिवनी,
रायसेन
और
बालाघाट
लोग
हैं।
आइए,
जानते
हैं
किस
जिले
में
कैसे
हैं
हालात…। 

तीन
गांव
पानी
में
डूबे 

अशोक
नगर
में
कल
राज
तीन
बजे
से
शुरू
हुई
बारिश
अभी
तक
जारी
है।
जिले
के
मुंगावली
क्षेत्र
में
 6
इंच
से
ज्यादा
बारिश
हो
चुकी
है।
तेज
बारिश
से
नेशनल
हाईवे
346
स्थित
कुकावली
गांव
की
पुलिया
पर
पानी

गया
है।
पुलिया
के
आसपास
लगभग
400
फीट
दोनों
और
पानी
भरा
रहा,
जिससे
वाहनों
का
आवागमन
रुका
रहा।

इलाके
के
तीन
गांव
 कुकावली,
गदुली
और
ढूड़ेर
पानी-पानी
हो
गए
हैं।
तीनों
गांव
के
लगभग
60
से
अधिक
घरों
में
पानी
भर
गया
है।
घरों
में
कमर
से
ऊपर
तक
पानी
भरा
हुआ
है,
जिसके
कारण
लोग
घर
की
छतों
पर
बैठे
हुए
हैं।
पानी
भरने
से
उनके
घरों
में
रखा
पूरा
सामान
खराब
हो
गया।
वहीं,
सड़क
पर
अधिक
पानी
आने
की
वजह
से
कुकावली
के
पास
की
एक
पुलिया
का
कुछ
हिस्सा
कट
गया।
इस
काराण
नेशनल
हाईवे
भी
काफी
देर
तक
बंद
रहा। 


दो
घंटे
की
बारिश
में
सागर
पानी
पानी 

सागर
जिले
में
सोमवार
देर
शाम
हुई
बारिश
कहीं
लोगों
के
लिए
राहत
बन
गई
तो
कहीं
यह
आफत
बनी
नजर
आई।
बारिश
से
किसानों
के
चेहरे
खिल
गए,
जबकि
शहर
की
निचली
बस्तियों
में
रहने
वाले
लोगों
के
घरों
में
पानी
भर
गया।
इन
बस्तियों
की
गलियां
छोटे
नालों
के
रूप
में
तब्दील
हो
गईं।
शहर
के
शास्त्री
वार्ड,
संत
रविदास
वार्ड
समेत
अन्य
इलाकों
में
भी
जलभराव
हुआ
है।
 

दमोह
में
चलानी
पड़
गई
नाव

दमोह
में
सोमवार
रात
को
हुई
बारिश
से
शहर
के
कई
इलाकों
और
लोगों
के
घरों
में
पानी
भर
गया।
हालात
को
देखते
हुए
एसडीआरएफ
टीम
को
नाव
के
जरिए
लोगों
को
सुरक्षित
बाहर
निकाला
गया।
घरों
में
पानी
भरने
से
गृहस्थी
का
काफी
सामान
खराब
हो
गया।
 

शहर
के
वैशाली
नगर
और
सुभाष
कॉलोनी
क्षेत्र
बारिश
के
कारण
तालाब
में
तब्दील
हो
गया
था।
एसडीआरएफ
टीम
ने
नाव
के
जरिए
यहां
करीब
10
लोगों
को
बाहर
निकाला।
इसके
अलावा
मागंज
वार्ड
चार
में
भी
कुछ
परिवार
पानी
में
फंस
गए
थे,
जिन्हें
एसडीआरएफ
के
जवानों
ने
सुरक्षित
बाहर
निकाला।
यहां
लोगों
के
वाहन
पानी
में
डूब
गए।
 


अचानक
नाले
में
आया
पानी,
पेड़
पर
चढ़े
दो
युवक

प्रदेश
के
सिवनी
जिले
के
मुवारी-खापा
गांव
के
बीच
बने
नाले
में
अचानक
पानी

गया।
इससे
यहां
से
गुजर
रहे
दो
युवक
जान
बचाने
के
लिए
पेड़
पर
चढ़
गए।
एसडीआरएफ
और
पुलिस
टीम
ने
कड़ी
मशक्कत
के
बाद
उन्हें
सुरक्षित
बाहर
निकाला।


रुक-रुककर
हो
रही
है
तेज
बरसात 

प्रदेश
के
रायसेन
जिले
में
भी
बारिश
का
दौर
जारी
है।
यहां
रुक-रुककर
तेज
बरसात
हो
रही
है।
जिले
के
सिलवानी
में
बाढ़
का
पानी
पुल
के
ऊपर
से
बहने
लगा,
इससे
लोगों
की
आवाजाही
बंद
हो
गई।
पुल
के
दोनों
ओर
फंसे
राहगीर
पानी
कम
होने
का
इंतजार
करते
रहे।