Mp Weather: मध्य प्रदेश के 20 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्टmad,  24 घंटे में गिर सकता है साढ़े चार इंच तक पानी

मध्यप्रदेश
में
तेज
बारिश
का
दौर
जारी
है।
सोमवार
को
भी
मौसम
विभाग
ने
20
जिलों
में
भारी
बारिश
का
अलर्ट
जारी
किया
है।
मौसम
विभाग
के
अनुसार,
जिन
जिलों
में
सोमवार
को
भारी
बारिश
होने
की
चेतावनी
दी
गई
है,
उनमें
ग्वालियर,
श्योपुर,
शिवपुरी,
गुना,
अशोकनगर,
विदिशा,
सागर,
रायसेन,
राजगढ़,
शाजापुर,
आगर-मालवा,
मंदसौर,
नीमच,
दमोह,
निवाड़ी,
टीकमगढ़,
छतरपुर,
पन्ना,
मंडला
और
बालाघाट
शामिल
हैं।
यहां
24
घंटे
में
साढ़े
4
इंच
तक
पानी
गिर
सकता
है।
भोपाल,
इंदौर,
उज्जैन,
जबलपुर
समेत
बाकी
के
जिलों
में
बारिश
का
यलो
अलर्ट
है।


अति
भारी
बारिश
की
चेतावनी

मौसम
विभाग
ने
1
और
2
जुलाई
को
प्रदेश
में
अति
भारी
या
भारी
बारिश
की
चेतावनी
दी
है।
इंदौर
और
उज्जैन
संभाग
के
जिलों
में
सिस्टम
का
असर
कम
देखने
को
मिल
सकता
है
लेकिन
ग्वालियर-चंबल,
जबलपुर,
नर्मदापुरम,
सागर,
भोपाल,
रीवा
और
शहडोल
संभाग
में
असर
ज्यादा
रहेगा।


विज्ञापन


विज्ञापन

मध्य
प्रदेश
में
यह
सिस्टम
एक्टिव

मौसम
विभाग
के
सीनियर
वैज्ञानिक
अरुण
शर्मा
ने
बताया
कि
फिलहाल
एक
टर्फ
मध्यप्रदेश
से
होकर
गुजर
रही
है।
वहीं,
साइक्लोनिक
सर्कुलेशन
सिस्टम
भी
एक्टिव
है।
इस
वजह
से
प्रदेश
में
बारिश
का
दौर
जारी
है।


यह
भी
पढ़ें-भोपाल
में
प्रॉपर्टी
डीलर
से
दोस्त
ने
मांगी
25
लाख
की
रंगदारी,
नहीं
देने
पर
दी
हत्या
की
धमकी


ग्वालियर
में
9
घंटे
में
गिरा
3
इंच
पानी

एमपी
में
रविवार
को
भी
तेज
बारिश
का
दौर
जारी
रहा।
ग्वालियर
में
9
घंटे
में
3
इंच
से
ज्यादा
बारिश
हो
गई।
नर्मदापुरम
में
डेढ़
इंच,
भोपाल
में
सवा
इंच,
रायसेन
में
पौन
इंच,
बैतूल
में
आधा
इंच
पानी
गिरा।
इंदौर,
गुना,
रतलाम,
उज्जैन,
छिंदवाड़ा,
जबलपुर,
मंडला,
नरसिंहपुर,
सागर,
सिवनी,
बालाघाट,
बड़वानी,
विदिशा,
शाजापुर,
आगर-मालवा,
देवास,
सीहोर
समेत
कई
जिलों
में
भी
बारिश
हुई।


यह
भी
पढ़ें-फर्जी
फैकल्टी
दिखाने
वाले
कॉलेज
की
रद्द
होगी
मान्यता,
पूर्व
सीएम
बोले-
नर्सिंग
के
बाद
एक
और
घोटाला


प्रदेश
में
अगले
4
दिन
ऐसा
रहेगा
मौसम


30
जून:

ग्वालियर,
श्योपुर,
शिवपुरी,
गुना,
अशोकनगर,विदिशा,
सागर,
रायसेन,
राजगढ़,
शाजापुर,
आगर-मालवा,
मंदसौर,
नीमच,
दमोह,
निवाड़ी,
टीकमगढ़,
छतरपुर,
पन्ना,
मंडला
और
बालाघाट
में
भारी
बारिश
का
अलर्ट
है।
अगले
24
घंटे
में
यहां
साढ़े
4
इंच
तक
पानी
गिर
सकता
है।
भोपाल,
इंदौर,
उज्जैन,
जबलपुर
समेत
बाकी
के
जिलों
में
बारिश
का
यलो
अलर्ट
है।


1
जुलाई:

ग्वालियर,
मुरैना,
शिवपुरी,
निवाड़ी,
टीकमगढ़,छतरपुर,
पन्ना,
कटनी,
मंडला,
बालाघाट,
हरदा,
बैतूल
और
नर्मदापुरम
में
अति
भारी
बारिश
का
ऑरेंज
अलर्ट
है।
अगले
24
घंटे
में
यहां
8
इंच
तक
बारिश
हो
सकती
है।
श्योपुर,
नीमच,
आगर-मालवा,
राजगढ़,
शाजापुर,
देवास,
खरगोन,
खंडवा,
सीहोर,
विदिशा,
अशोकनगर,
रायसेन,
सागर,
दमोह,
नरसिंहपुर,
जबलपुर,
सतना,
मैहर,
उमरिया,
डिंडौरी,
अनूपपुर,
शहडोल,
रीवा,
मऊगंज,
सीधी
और
सिंगरौली
में
भारी
बारिश
का
अलर्ट
है।


2
जुलाई:

रतलाम,
राजगढ़,
शाजापुर,
देवास,
सीहोर,विदिशा,
रायसेन,
पन्ना,
दमोह,
कटनी,
जबलपुर
और
मंडला
में
अति
भारी
बारिश
का
ऑरेंज
अलर्ट
है।
उज्जैन,
श्योपुर,
शिवपुरी,
गुना,
अशोकनगर,
खरगोन,
खंडवा,
बैतूल,
नर्मदापुरम,
सागर,
बालाघाट,
अनूपपुर,
डिंडौरी,
उमरिया,
मैहर
और
सतना
में
भारी
बारिश
हो
सकती
है।


3
जुलाई:

ग्वालियर,
नीमच,
मंदसौर,
आगर-मालवा,राजगढ़,
शाजापुर,
श्योपुर,
शिवपुरी,
गुना,
अशोकनगर,
विदिशा,
रायसेन,
सागर,
निवाड़ी,
टीकमगढ़,
छतरपुर,
दमोह,
पन्ना,
मंडला
और
बालाघाट
में
भारी
बारिश
हो
सकती
है।
भोपाल,
इंदौर,
उज्जैन,
जबलपुर
समेत
बाकी
के
जिलों
में
यलो
अलर्ट
है।