
मध्य
प्रदेश
में
बारिश
का
दौर
जारी
है। शुक्रवार
को
प्रदेश
के
20
से
ज्यादा
जिलों
में
बारिश
हुई।
शिवपुरी
में
9
घंटे
में
डेढ़
इंच
बारिश
हो
गई।
वहीं,
गुना-ग्वालियर
में
सवा
इंच
पानी
गिरा।
रतलाम
में
1.2
इंच,
छतरपुर
के
नौगांव
में
1
इंच
और
दतिया
में
आधा
इंच
बारिश
दर्ज
की
गई।
लगातार
बारिश
के
कारण
कई
जिलों
में
बाढ़
के
हालात
हैं।
छतरपुर-टीकमगढ़
में
कई
गांव
पानी
में
डूबे
हैं।
ग्वालियर
समेत
चार
जिलों
में
डैम
के
गेट
खोलकर
पानी
छोड़ा
जा
रहा
है।
निचले
इलाकों
में
अलर्ट
जारी
किया
गया
है।
शिवपुरी
में
कल
नर्सरी
से
12वीं
तक
के
स्कूलों
में
अवकाश
घोषित
किया
गया
है।
विज्ञापन
Trending
Videos
इन
जिलों
हुई
बारिश
शुक्रवार
को भोपाल,
नर्मदापुरम,
उज्जैन,
जबलपुर,
छतरपुर
के
खजुराहो,
मंडला,
सागर,
सिवनी,
टीकमगढ़,
बालाघाट,
मऊगंज,
रीवा,
सतना,
डिंडौरी,
मंदसौर,
श्योपुर
समेत
कई
जिलों
में
भी
कहीं
तेज
तो
कहीं
हल्की
बारिश
का
दौर
जारी
रहा।
विज्ञापन
पिछले
24
घंटे
के
दौरान
बारिश
का
आकड़ा
शहर
बारिश
खजुराहो
6
इंच,
नौगांव
5.2
इंच
सतना
5.7
इंच,
दतिया
5.1
इंच,
टीकमगढ़
3.6
इंच
गुना
3
इंच,
रीवा
2.3
इंच
ग्वालियर
1.8
इंच
पचमढ़ी
1
इंच
अगले
2
दिन
भारी
बारिश
का
अलर्ट
मौसम
विभाग
के
वैज्ञानिक
अरुण
शर्मा
ने
बताया
कि
प्रदेश
से
एक
मानसून
ट्रफ
गुजर
रही
है।
इस
वजह
से
उत्तरी
हिस्से
में
अगले
2
दिन
तक
भारी
बारिश
का
अलर्ट
है।
बता
दें
कि
इस
मानसूनी
सीजन
में
प्रदेश
में
औसत
18.5
इंच
बारिश
हो
चुकी
है,
जबकि
अब
तक
11
इंच
पानी
गिरना
था।
इस
हिसाब
से
साढ़े
7
इंच
बारिश
ज्यादा
हो
चुकी
है।
इस
बार
पूर्वी
हिस्से
में
मानसून
मेहरबान
रहा
है।