Mp Weather: मध्य प्रदेश में नौतपा के सातवें दिन भी जारी रही बारिश का दौर, 41 डिग्री पहुंचा पारा

मध्य
प्रदेश
में
मई
महीने
शुरू
होते
ही
बारिश
शुरू
हो
गई
थी
एक
दिन
भी
ऐसा
नहीं
गया
जब
बारिश
नहीं
हुई
हो।
शनिवार
को
मौसम
बदला
रहा
कई
जिलों
में
बादल
छाए
रहे।
मौसम
विभाग
के
अनुसार
सुबह
साढ़े
आठ
बजे
से
शाम
साढ़े
पांच
तक
उमरिया
में
पांच,
मलाजखंड
में
तीन
मिलीमीटर
वर्षा
हुई।
जाबकि
सबसे
गर्म
टीकमगढ़
रहा
यहां

अधिकतम
तापमान
41
डिग्री
सेल्सियस
दर्ज
किया
गया।
रविवार
को
शहडोल,
सागर,
ग्वालियर,
चंबल,
इंदौर,
नर्मदापुरम
संभाग
के
जिलों
में
कहीं-कहीं
वर्षा
होने
के
आसार
हैं।
हालांकि
दिन
के
तापमान
में
कुछ
बढ़ोतरी
भी
हो
सकती
है।


पिछले
24
घंटे
में
हुई
वर्षा

मौसम
विभाग
द्वारा
जारी
आकड़े
के
अनुसार
मध्य
प्रदेश
में पिछले
24
घंटों
के
दौरान
रायसेन
में
33.6,
खजुराहो
में
13.6,
दमोह
में
11,
गुना
में
5.7,
सिवनी
में
चार,
जबलपुर
में
3.,
रीवा
में
1.6,
सागर
में
0.4
मिमी.
वर्षा
हुई।


विज्ञापन


विज्ञापन


प्रदेश
के
अधिकतम
तापमान
वाले
शहर
शहर 
 
 
 
 
अधितकम
तापमान

टीकमगढ़ 
 
 41.0
डिग्री
खजुराहो 
 
 
40.4
डिग्री
शिवपुरी 
 
 
 40.0
डिग्री
सीधी 
 
 
 
 
 39.8
डिग्री
ग्वालियार 
 
 39.6
डिग्री


तीन
सक्रिय
सिस्टम
का
प्रदेश
के
मौसम
पर
प्रभाव

मौसम
विभाग
के
सीनियर
वैज्ञानिक
वेद
प्रकाश
ने
बताया
कि
फिलहाल
बंगाल
की
खाड़ी
में
बना
कम
दबाव
का
क्षेत्र
अब
कमजोर
हो
गया
है
और
मेघालय
की
ओर
बढ़
गया
है।
इसके
अलावा
पश्चिमी
राजस्थान,
मध्य
उत्तर
प्रदेश
और
उत्तर-पश्चिमी
उत्तर
प्रदेश
के
ऊपर
हवा
के
ऊपरी
हिस्से
में
चक्रवात
सक्रिय
हैं,
जो
प्रदेश
के
मौसम
को
प्रभावित
कर
रहे
हैं।
हालांकि
अरब
सागर
में
कोई
नया
सिस्टम
नहीं
बना
है,
इसलिए
फिलहाल
जोरदार
बारिश
की
संभावना
कम
है।


यह
भी
पढ़ें-28
साल
के
राजकाज
से
देश
में
अमिट
छाप
छोड़
गईं
देवी
अहिल्या,
जानें
कैसे
बनीं
इंदौर
की
महारानी


भीषण
गर्मी
में
आंधी-बारिश
वाला
मौसम

इस
साल
गर्मी
के
सीजन
में
बारिश
वाला
मौसम
है।
मई
में
लगातार
30
दिन
से
प्रदेश
के
किसी

किसी
जिले
में
बारिश
हो
रही
है।
हालांकि,
26
अप्रैल
से
ही
मौसम
बदल
गया
था
और
आंधी-बारिश
हो
रही
थी।
कुछ
जिलों
में
तो
ओले
भी
गिर
चुके
हैं।
इससे
पहले
साल
2023
में
मई
में
20
दिन
बारिश
हुई,
लेकिन
पानी
पूरे
महीने
ही
गिरा
था,
लेकिन
लगातार
नहीं।
मौसम
विभाग
ने
3
जून
तक
ऐसा
ही
मौसम
रहने
का
अनुमान
जताया
है।


यह
भी
पढ़ें-PM
मोदी
मध्यप्रदेश
को
देंगे
कई
सौगातें,
पाकिस्तान
को
दे
सकते
हैं
सख्त
संदेश


अगले
3
दिन
ऐसा
रहेगा
मौसम


1
जूनः

इंदौर,
उज्जैन,
ग्वालियर,
निवाड़ी,
टीकमगढ़,
छतरपुर,
सतना,
रीवा,
मऊगंज,
सीधी,
सिंगरौली,
दतिया,
भिंड,
मुरैना,
श्योपुर,
शिवपुरी,
गुना,
अशोकनगर,
राजगढ़,
शाजापुर,
देवास,
आगर-मालवा,
नीमच,
मंदसौर,
रतलाम,
झाबुआ,
धार
और
अलीराजपुर
में
तेज
आंधी
के
साथ
बारिश
हो
सकती
है।
आंधी
की
रफ्तार
40
से
50
किलोमीटर
प्रतिघंटा
तक
रहेगी।


2
जूनः

इंदौर,
उज्जैन,
ग्वालियर,
मुरैना,
भिंड,
दतिया,
निवाड़ी,
टीकमगढ़,
छतरपुर,
रीवा,
पन्ना,
दमोह,
मंडला,
बालाघाट,
सिवनी,
पांढुर्णा,
छिंदवाड़ा,
सागर,
विदिशा,
रायसेन,
नर्मदापुरम,
बैतूल,
हरदा,
शाजापुर,
देवास,
खंडवा,
बुरहानपुर,
खरगोन,
बड़वानी,
धार,
अलीराजपुर,
झाबुआ,
रतलाम,
मंदसौर,
श्योपुर,
शिवपुरी,
अशोकनगर,
गुना,
राजगढ़,
आगर-मालवा,
सतना
और
नीमच
में
बारिश
होने
की
संभावना
है।
यहां
हवा
की
रफ्तार
40
से
50
किलोमीटर
प्रतिघंटा
तक
हो
सकती
है।


3
जूनः

भोपाल,
ग्वालियर,
मुरैना,
भिंड,
दतिया,
निवाड़ी,
टीकमगढ़,
छतरपुर,
रीवा,
सीधी,
सिंगरौली,
पन्ना,
दमोह,
मंडला,
बालाघाट,
सिवनी,
पांढुर्णा,
छिंदवाड़ा,
नरसिंहपुर,
सागर,
विदिशा,
रायसेन,
नर्मदापुरम,
बैतूल,
सीहोर,
धार,
अलीराजपुर,
झाबुआ,
मंदसौर,
श्योपुर,
शिवपुरी,
अशोकनगर,
गुना,
राजगढ़,
आगर-मालवा,
सतना,
मैहर,
मऊगंज,
कटनी,
जबलपुर,
उमरिया,
शहडोल,
अनूपपुर,
डिंडौरी
और
नीमच
में
बारिश
होने
की
संभावना
है।
यहां
हवा
की
रफ्तार
50
किलोमीटर
प्रतिघंटा
तक
हो
सकती
है।