Weather News: छिंदवाड़ा में बादलों ने डाला डेरा, गरज चमक के साथ पड़ी रिमझिम फुहारें; मौसम हुआ सुहाना

Weather News: छिंदवाड़ा में बादलों ने डाला डेरा, गरज चमक के साथ पड़ी रिमझिम फुहारें; मौसम हुआ सुहाना

न्यूज
डेस्क,
अमर
उजाला,
छिंदवाड़ा

Published
by:


शबाहत
हुसैन

Updated
Sat,
30
Mar
2024
04:32
PM
IST

Madhya
Pradesh
Sagar
Weather
Today:
छिंदवाडा
जिले
में
नए
वेदर
सिस्टम
का
असर
दिखाई
देने
लगा
है।
शुक्रवार
की
दोपहर
बाद
से
जिला
मुख्यालय
सहित
कई
स्थानों
पर
बादलों
को
डेरा
जम
गया।
वहीं
देर
शाम
को
कहीं
बूंदाबांदी
तो
कहीं
गरज
चमक
के
साथ
रिमझिम
फुहारें
भी
पड़ी।
मौसम
विभाग
ने
30

31
मार्च
को
छिंदवाड़ा

पांढुर्णा
जिले
के
लिए
यलो
अलर्ट
जारी
कर
तेज
हवाओं
के
साथ
कहीं
हल्की
तो
कहीं
मध्यम
बारिश
की
संभावना
जताई
है।

Weather News: छिंदवाड़ा में बादलों ने डाला डेरा, गरज चमक के साथ पड़ी रिमझिम फुहारें; मौसम हुआ सुहाना

सांकेतिक
तस्वीर


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

जिले
में
मौसम
ने
करवट
बदली
है।
मौसम
विभाग
के
अनुसार
एक
साइक्लोनिक
सर्कुलेशन
दक्षिण
पश्चिम
मध्यप्रदेश
और
आसपास
के
क्षेत्रों
में
मौजूद
है।
एक
ट्रफ
लाइन
उत्तरी
तमिलनाडू
से
लेकर
दक्षिण
पश्चिम
मध्यप्रदेश
तक
साइक्लोनिक
के
रूप
में
नजर

रही
है।
वहीं
इन
वेदर
सिस्टम
के
प्रभाव
से
प्रदेश
का
मौसम
बिगड़
रहा
है।
जिले
में
बदलते
मौसम
का
असर
आगामी
तीन
दिनों
तक
रह
सकता
है।


दिन
के
साथ
रात
का
पारा
चढ़ा

सूरज
की
तीखी
तपन
लोगों
को
बेहाल
करने
लगी
है।
तापमान
में
लगातार
हो
रही
बढ़ोतरी
ने
दिन
का
पारा
38.5
डिग्री
तक
पहुंचा
दिया
है।
दिन
के
साथ
ही
रात
में
भी
गर्मी
का
असर
देखा
जा
रहा
है।
बादलों
की
मौजूदगी
के
चलते
गुरूवार
की
रात
का
पारा
21.3
डिग्री
तक
उछल
गया।
हॉलाकि
बदलते
मौसम
की
वजह
से
आगामी
तीन
चार
दिनों
में
दिन
के
तापमान
में
हल्की
नरमी
देखने
को
मिल
सकती
है।


विज्ञापन


विज्ञापन


विज्ञापन


विज्ञापन