Damoh News: अधिकारियों के जाते ही थम गई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई, पार्षद प्रतिनिधि ने लगाया लापरवाही का आरोप


दमोह
नगर
पालिका
क्षेत्र
के
सिविल
वार्ड
क्रमांक
छह
में
आने
वाले
सुभाष
कॉलोनी
क्षेत्र
में
नाले
पर
किए
गए
अतिक्रमण
के
कारण
हर
साल
बारिश
में
लोगों
को
काफी
परेशानियों
का
सामना
करना
पड़ता
है।
बीते
साल
भी
यहां
पर
बारिश
में
पानी
भरने
के
कारण
लोगों
को
रेस्क्यू
करने
के
लिए
एसडीआरएफ
की
टीम
को
वोट
चलानी
पड़ी
थी।
इस
बार
कलेक्टर
सुधीर
कोचर
के
निर्देश
पर
शनिवार
को
नगर
पालिका
का
अमला
संसाधन
के
साथ
मौके
पर
पहुंचा
और
नाले
के
आसपास
किए
गए
अतिक्रमण
को
हटाने
की
कार्रवाई
शुरू
की
गई,
लेकिन
दोपहर
में
कुछ
देर
के
लिए
पहुंचे
प्रशासनिक
अधिकारी
वहां
से
चले
गए
और
इसके
बाद
कार्रवाई
थम
गई।

ये
भी
पढ़ें- आतंकियों
ने
नारीशक्ति
को
चुनौती
दी,
यही
उनका
काल
बना;
जानें
पीएम
मोदी
के
भाषण
की
बड़ी
बातें

गर
पालिका
उपाध्यक्ष
और
सिविल
वार्ड
छह
के
पार्षद
प्रतिनिधि
विक्रम
ठाकुर
ने
आरोप
लगाया
है
कि
नगर
पालिका
अमला
तो
पहुंच
गया,
लेकिन
प्रशासनिक
अधिकारी
नहीं
पहुंचे
इसलिए
कार्रवाई
ठीक
से
नहीं
हो
पा
रही।
उन्होंने
कलेक्टर
से
अनुरोध
किया
है
कि
पूरी
टीम
के
साथ
जवाबदार
अधिकारी
मौके
पर
रहें,
ताकि
ठीक
ढंग
से
कार्रवाई
हो
सके
और
इस
साल
की
बारिश
में
लोगों
को
किसी
तरह
की
परेशानी

हो।

ये
भी
पढ़ें- फिर
डरा
रहा
कोरोना,
सीहोर
जिला
अस्पताल
में
नहीं
दिख
रही
सर्तकता,
जांच
भी
नहीं
हुई
शुरू

बता
दें
कि
इस
क्षेत्र
में
करीब
40
फुट
चौड़ा
नाल
शहर
के
पानी
की
निकासी
के
लिए
बना
था,
जिस
पर
धीरे-धीरे
लोगों
ने
अतिक्रमण
कर
लिया।
नाले
के
आसपास
के
कुछ
अतिक्रमण
तो
साफ
कर
दिए
गए,
लेकिन
यहां
पर
एक
मकान
नाले
के
ऊपर
बना
है।
मकान
मालिक
घर
पर
नहीं
है
इसलिए
उस
मकान
को
नहीं
तोड़ा
जा
सका
है।
अब
प्रशासन
इंतजार
कर
रहा
है
कि
जैसे
ही
उस
मकान
का
मालिक
आएगा
उसके
सामान
को
बाहर
निकलवा
कर
उस
अतिक्रमण
को
हटाया
जाएगा,
ताकि
यहां
से
बारिश
के
पानी
की
निकासी
ठीक
ढंग
से
हो
सके।