Damoh:
दमोह
जिले
के
हटा
में
रमा
कवि
वार्ड
में
नगरपालिका
के
टैंकर
चालक
ने
मंगलवार
दोपहर
शराब
के
नशे
में
दो
बाइक
सवारों
को
टक्कर
मारते
हुए
उन्हें
कुचल
दिया।
घटना
के
बाद
अफरातफरी
का
माहौल
बन
गया
और
बाइक
सवार
ने
किसी
तरह
अपनी
जान
बचाई
और
हटा
पुलिस
को
सूचना
दी।

टैंकर
चालक
ने
दो
बाइकों
को
रौंदा
–
फोटो
:
अमर
उजाला
विस्तार
जानकारी
के
अनुसार
वार्ड
में
पानी
सप्लाई
करने
के
बाद
टैंकर
वापस
लौट
रहा
था
और
तरुण
साहू
के
घर
के
सामने
पहुंचते
ही
टैंकर
अनियंत्रित
हो
गया
और
वहां
खड़े
लोगों
की
ओर
बढ़ते
हुए
टैंकर
चालक
ने
दो
बाइकों
को
अपनी
चपेट
में
ले
लिया
और
कुचल
दिया।
इस
हादसे
में
आसपास
खड़े
लोग
यहां
वहां
भागे
और
चालक
टीकाराम
पटेल
को
पकड़
लिया।
शराब
के
नशे
में
होने
के
कारण
वह
लोगों
के
हांथ
जोड़ने
लगा।
बताया
जा
रहा
कि
टैंकर
चालक
अधिक
शराब
के
नशे
में
वाहन
चला
रहा
था
और
भीड़
भाड़
वाले
इलाके
में
अपना
नियंत्रण
खो
बैठा।
पहले
नाली
में
घुसा
और
फिर
बाइक
कुचल
दी।
पीड़ित
तरुण
साहू
ने
बताया
कि
घटना
में
उसकी
और
एक
रिश्तेदार
की
बाइक
पूरी
तरह
क्षतिग्रस्त
हो
गई
है।
घटना
की
सूचना
हटा
थाना
पुलिस
को
भी
दी
गई
है,
जिसके
बाद
पुलिस
मौके
पर
पहुंची
और
टैंकर
को
रास्ते
से
हटाया
और
चालक
को
अपने
साथ
ले
गई।