कटनी
जिले
के
माधवनगर
क्षेत्र
में
लंबे
समय
से
आतंक
का
पर्याय
बना
कुख्यात
बदमाश
करण
बिहारी
आखिरकार
पुलिस
के
शिकंजे
में
आ
गया
है।
जिले
की
कानून
व्यवस्था
को
चुनौती
दे
रहे
करण
बिहारी
पर
कलेक्टर
कोर्ट
ने
राष्ट्रीय
सुरक्षा
अधिनियम
के
तहत
कार्रवाई
के
आदेश
जारी
किए
हैं।
आदेश
जारी
होते
ही
माधवनगर
पुलिस
ने
आरोपी
करण
बिहारी
को
गिरफ्तार
कर
जबलपुर
सेंट्रल
जेल
भेज
दिया
है।
माधवनगर
थाना
क्षेत्र
में
मारपीट,
हत्या
के
प्रयास
और
अवैध
वसूली
जैसी
गंभीर
वारदातों
में
शामिल
होकर
करण
बिहारी
ने
इलाके
में
दहशत
फैला
रखी
थी।
कटनी
पुलिस
अधीक्षक
अभिनव
विश्वकर्मा
के
निर्देशन
में
आरोपी
को
कलेक्टर
न्यायालय
में
पेश
किया
गया
था।
न्यायालय
ने
करण
बिहारी
को
जिले
की
शांति
व्यवस्था
के
लिए
खतरा
मानते
हुए
NSA
के
तहत
जेल
भेजने
के
आदेश
पारित
किए।
पढ़ें: सामूहिक
आत्महत्या
के
मामले
में
जेल
में
बंद
आरोपी
की
मौत,
पत्नी
ने
कहा-
एक
दिन
पहले
मिलने
गई
थी…अब
गौरतलब
है
कि
करण
बिहारी,
जिले
के
कुख्यात
बिहारी
गैंग
के
लीडर
राहुल
बिहारी
का
सगा
भाई
है।
उसके
गिरोह
ने
अब
तक
कोतवाली
और
माधवनगर
थाना
क्षेत्रों
सहित
जिले
के
अन्य
इलाकों
में
11
संगीन
वारदातों
को
अंजाम
दिया
है।
पुलिस
ने
उसके
खिलाफ
विभिन्न
धाराओं
में
कई
मामले
दर्ज
किए
हैं।
कटनी
में
अपराधियों
के
बढ़ते
हौसलों
पर
लगाम
कसने
के
लिए
नवागत
एसपी
अभिनव
विश्वकर्मा
ने
विशेष
मुहिम
चला
रखी
है।
इस
अभियान
के
तहत
अब
तक
दो
दर्जन
से
ज्यादा
अपराधियों
को
गिरफ्तार
कर
जेल
भेजा
जा
चुका
है।
एएसपी
संतोष
डेहरिया
ने
बताया
कि
करण
बिहारी
को
माधवनगर
पुलिस
ने
उसके
ठिकाने
से
गिरफ्तार
किया
था
और
NSA
के
तहत
कार्रवाई
के
लिए
कलेक्टर
न्यायालय
में
पेश
किया
गया
था।
आदेश
मिलते
ही
उसे
जबलपुर
सेंट्रल
जेल
भेज
दिया
गया
है,
ताकि
जिले
में
शांति
व्यवस्था
बनी
रहे।