Neemuch: नाले में बहे 6 वर्षीय मासूम का 24 घंटे बाद भी नहीं चला पता, एसडीआरएफ की टीम कर रही सर्चिंग

Neemuch: 6 year old innocent child washed away in the drain not found even after 24 hours

नीमच
में
छह
साल
के
बच्चे
की
तलाश
जारी
है।


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

नीमच
शहर
के
अंबेडकर
कॉलोनी
स्थित
छोटी
पुलिया
पर
शनिवार
शाम
7
बजे
के
करीब
मदरसे
से
घर
की
ओर
जा
रहा
छह
वर्षीय
बच्चा
नाले
के
तेज
बहाव
में
बह
गया।
केंट
थाना
पुलिस
तहसीलदार
और
एसडीआरएफ
की
टीम
मौके
पर
पहुंची
और
बच्चे
की
खोजबीन
शुरू
की,
लेकिन
24
घंटे
बाद
भी
बच्चा
नहीं
मिला।
एसडीआरएफ
की
टीम
अभी
भी
सर्चिंग
में
लगी
हुई
है।
 


विज्ञापन

Trending
Videos

नीमच
शहर
के
केंट
थाना
क्षेत्र
स्थित
अंबेडकर
कॉलोनी
क्षेत्र
में
नाले
पर
बनी
छोटी
पुलिया
को
पार
करते
वक्त
शनिवार
शाम
7
बजे
छह
साल
का
हसनैन
पिता
नारू
कुरैशी
नाला
पार
करते
समय
नाले
के
तेज
बहाव
में
बह
गया
था।
बच्चा
अन्य
बच्चों
के
साथ
मदरसे
में
पढ़ाई
कर
घर
लौट
रहा
था।
इस
दौरान
पुलिया
पर
एक
गेंद
को
पकड़ने
के
चक्कर
में
हसनैन
नाले
में
गिर
गया
और
पानी
के
तेज
बहाव
में
बह
गया।
घटना
के
दौरान
हसनैन
के
साथ
मौजूद
उसके
हमउम्र
दोस्तों
ने
मदद
के
लिए
चीखना
शुरू
किया,
लेकिन
तब
तक
बहुत
देर
हो
चुकी
थी।
हसनैन
पानी
के
बहाव
के
साथ
आगे
बह
चुका
था।
  


विज्ञापन


विज्ञापन

घटना
की
जानकारी
मिलते
ही
मौके
पर
सीएसपी
अभिषेक
रंजन,
तहसीलदार
संजय
मालवीय,
प्रेम
शंकर
पटेल,
कैंट
थाना
प्रभारी
पुष्पा
सिंह
चौहान
सहित
पुलिस
और
एसडीआरएफ
के
जवान
मौके
पर
पहुंचे
थे
और
बच्चे
की
खोजबीन
के
प्रयास
शुरू
किए
थे।
रात
में
अंधेरा
होने
और
नाले
में
बहाव
होने
के
चलते
सर्चिंग
रोक
दी
गई
थी।
रविवार
सुबह
एक
बार
फिर
एसडीआरएफ
की
टीम
द्वारा
सर्चिंग
शुरू
की
गई,
लेकिन
हादसे
के
24
घंटे
बाद
भी
बच्चे
को
नही
खोजा
जा
सका।
एसडीआरएफ
की
टीम
लगातार
प्रयास
कर
रही
है।