Omkareshwar: तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर में पहली बार हुआ मुख्यमंत्री सामूहिक कन्या विवाह, 223 जोड़े बंधे बंधन में


पवित्र
तीर्थ
नगरी
ओंकारेश्वर
के
इतिहास
में
पहली
बार
नगर
परिषद
ओंकारेश्वर
के
नेतृत्व
में
मुख्यमंत्री
सामूहिक
कन्या
विवाह
योजना
के
अंतर्गत
निशुल्क
सामूहिक
विवाह
समारोह
का
आयोजन
किया
गया।
इस
भव्य
आयोजन
में
कुल
223
वर-वधू
के
जोड़े
विवाह
बंधन
में
बंधे।

Trending
Videos

इस
कार्यक्रम
में
मांधाता
क्षेत्र
के
विधायक
नारायण
पटेल
ने
विशेष
रूप
से
उपस्थित
होकर
नवदंपतियों
को
आशीर्वाद
दिया
और
उन्हें
नए
जीवन
की
शुरुआत
की
शुभकामनाएं
दीं।
विधायक
पटेल
ने
बताया
कि
मुख्यमंत्री
डॉ.
मोहन
यादव
ने
उन्हें
सभी
जोड़ों
को
उनकी
ओर
से
आशीर्वाद
प्रेषित
करने
को
कहा।
मुख्यमंत्री
की
ओर
से
प्रत्येक
नवदंपती
को
एक-एक
पौधा
और
एक
सकोरा
(पक्षियों
के
लिए
जलपात्र)
भेंट
स्वरूप
दिया
गया।


विज्ञापन


विज्ञापन

ये
भी
पढ़ें- ओंकारेश्वर
में
पांच
दिवसीय
आचार्य
शंकर
प्रकट
उत्सव
प्रारंभ,
निकाली
गई
कलश
यात्रा

विधायक
पटेल
ने
प्रत्येक
नवविवाहित
जोड़े
को
49,000
की
आर्थिक
सहायता
का
चेक
प्रदान
किया।
उन्होंने
यह
भी
उल्लेख
किया
कि
आज
के
दिन
नगरीय
प्रशासन
मंत्री
कैलाश
विजयवर्गीय
का
जन्मदिवस
भी
है,
इस
अवसर
पर
उन्होंने
मंत्री
विजयवर्गीय
को
शुभकामनाएं
दीं
और
सभी
उपस्थित
जनों
को
उनके
नेतृत्व
में
शहरी
विकास
की
दिशा
में
आगे
बढ़ने
की
प्रेरणा
दी।
ये
भी
पढ़ें- ओंकारेश्वर
के
एकात्म
धाम
में
दो
मई
तक
मनेगा
एकात्म
पर्व,
500
शंकरदूतों
का
होगा
दीक्षा
संस्कार

समारोह
में
प्रशासनिक
अधिकारियों,
स्थानीय
जनप्रतिनिधियों
और
बड़ी
संख्या
में
आमजन
की
उपस्थिति
रही।
नगर
परिषद
ओंकारेश्वर
की
ओर
से
वर-वधू
के
परिवारों
को
विवाह
के
सभी
आवश्यक
संसाधन
निशुल्क
प्रदान
किए
गए।
विवाह
स्थल
को
पारंपरिक
और
धार्मिक
रंगों
से
सजाया
गया
था,
जहां
मंत्रोच्चार
और
वैदिक
विधि
से
विवाह
सम्पन्न
कराए
गए।