Umaria: 100 से अधिक जरूरतमंद परिवारों को खुशियों से भरा पैकेट वितरित, दीपावली के अवसर पर युवा टीम की पहल

the youth team distributed packets full of happiness to more than 100 needy families

जरूरतमंदों
को
कपड़े
वितरण
करते
युवा
टीम


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार



वॉट्सऐप
चैनल
फॉलो
करें

रोशनी
के
पर्व
दीपावली
पर
गरीबों
के
घर
में
खुशियां
छाए,
इसके
लिए
जिले
की
सक्रिय
युवाओं
की
एक
टोली
युवा
टीम
उमरिया
अनूठा
काम
करती
है।
बगैर
किसी
नाम
की
चाहत

सुर्खियां
बटोरे
ये
युवा
सालभर
पॉकेट
मनी
में
से
कुछ
राशि
बचाते
हैं

पाली
पुलिस
वजन
सहयोग
के
माध्यम
से
दीपावली
पर
गरीबों
के
बीच
खुशियों
के
पैकेट
बांटे
जा
सकें।
4
साल
से
इनकी
ये
अनूठी
सेवा
जारी
है
जो
इस
बार
भी
गरीबों
के
यहां
आनंद
का
उजियारा
लाई
है।
युवाओ
उद्देश्य
यही
है
कि
वे
प्रमुख
त्योहार
दिवाली
पर
बस्ती
में
रहने
वाले
लोगों
के
बीच
खुशियां
बांट
सके।


विज्ञापन

अपनी
खुशियों
के
लिए
तो
सभी
दिन-रात
लगे
रहते
हैं,
लेकिन
इन
युवाओं
की
सोच
कुछ
अलग
हटकर
है।
तभी
तो
वे
दीपावाली
के
एक
माह
पहले
से
खुद
के
शौक

गैजेट्स
की
बजाय
गरीबों
को
दिए
जाने
वाले
खुशियों
के
पैकेट
के
मैनेजमेंट
में
जुट
जाते
हैं।
दीपावली
की
पूर्वसंध्या
पर
सबकी
दीवाली
खुशियों
वाली
कार्यक्रम
के
अंतर्गत
100
से
अधिक
जरूरतमंद
परिवारों
को
”हैप्पीे
किट्स”
बांटकर
दीपावली
मनाई
गई
जिसमें
युवाओं
के
द्वारा
बच्चों
को
मिठाई,
नमकीन,
रंगोली,
ईको
फ्रेंण्डली
फटाखे,
ईको
फ्रैण्डली
बैग,
बिस्किट,
चॉकलेट,
दिया
और
बाती
नए
वस्त्र
सजावट
सामग्री
आदि
रख
खुशियों
से
भरा
पैकेट
प्रदान
किया
गया।
पवन
सम्भर

पाली
पुलिस
प्रधान
आरक्षक
शैलेंद्र
कुमार
दुबे
ने
युवाओं
के
इस
प्रयास
की
सराहना
करते
हुए
कहा
कि
हम
सभी
को
बढ़
चढ़कर
इन
युवाओं
का
सहयोग
करना
चाहिए,
जिससे
और
भी
अधिक
जरूरतमंद
लोगों
की
सहायता
हो
सके।


विज्ञापन


विज्ञापन

टीम
का
नेतृत्व
कर
रहे
हैं
हिमांशु
तिवारी
ने
बताया
कि
इस
कार्यक्रम
का
उद्देश्य
समाज
में
जो
वर्ग
सक्षम
नहीं
है।
उन्हें
भी
सक्षम
वर्ग
की
तरह
सुविधाओं
का
आनंद
प्रदान
करना
था।
तो
वह
वर्ग
भी
जो
अर्थिक
कमी
के
कारण
आम
सुविधा
से
वंचित
है।
उसे
भी
दीपावली
के
अवसर
पर
इन
सुविधाओं
का
लाभ
प्राप्त
हो
सकें।
खुशियों
से
भरा
पैकेट
वितरण
करते
समय
बिरासिनी
कंप्यूटर
पाली
संस्थापक
पवन
सम्भर,
पुलिस
पाली
प्रधान
आरक्षक
शैलेंद्र
कुमार
दुबे,
युवा
हिमांशु
तिवारी,
खुशी
सेन,
नाशीमा
बानो,
सौरभ
पांडेय,
प्रेरणा
तिवारी

सैकड़ों
की
संख्या
में
ग्रामीण
लोग
उपस्थित
रहे।