शिकारियों
को
दबोचने
मौके
पर
दबिश
देती
पुलिस
–
फोटो
:
अमर
उजाला
विस्तार
जिले
के
विश्रामगंज
रेंज
के
धाम
मोहल्ले
में
वन
विभाग
की
टीम
ने
छापामार
कार्रवाई
करते
हुए
वन्यजीव
का
शिकार
कर
उसका
मांस
पकाते
हुए
आरोपियों
को
रंगे
हाथों
गिरफ्तार
किया।
टीम
ने
मौके
से
वन्यजीव
के
अवशेष,
पकाए
जा
रहे
मांस,
दो
एयरगन
और
मांस
काटने
में
इस्तेमाल
किए
जाने
वाले
हथियार
भी
जब्त
किए
हैं।
विज्ञापन
Trending
Videos
विश्रामगंज
एसडीओ
दिनेश
गौर
ने
बताया
कि
मुखबिर
से
सूचना
मिली
थी
कि
धाम
मोहल्ले
में
एक
युवक
के
घर
में
किसी
वन्यजीव
का
मांस
पकाया
जा
रहा
है।
सूचना
के
आधार
पर
तत्काल
टीम
गठित
की
गई
और
तड़के
सुबह
छापेमारी
की
गई।
टीम
को
घर
में
शिकार
के
अवशेष,
पकाए
जा
रहे
मांस
और
शिकार
में
उपयोग
किए
गए
औजार
बरामद
हुए।
विज्ञापन
जब्त
किए
गए
मांस
और
वन्यजीव
के
अवशेषों
को
जांच
के
लिए
भेजा
जाएगा,
ताकि
यह
पता
लगाया
जा
सके
कि
शिकार
किए
गए
जीव
का
प्रकार
क्या
था।
वन
विभाग
ने
इस
घटना
को
गंभीरता
से
लिया
है
और
आगे
की
कार्रवाई
जारी
है।
पन्ना
टाइगर
रिजर्व
के
चलते
इस
क्षेत्र
में
इस
प्रकार
की
घटनाएं
समय-समय
पर
सामने
आती
रहती
हैं।
वन
विभाग
ने
आरोपियों
के
खिलाफ
सख्त
कानूनी
कार्रवाई
का
आश्वासन
दिया
है।
टीम
ने
बताया
कि
वन्यजीवों
का
शिकार
और
उनके
अंगों
का
उपयोग
कानूनी
अपराध
है,
और
इस
पर
कड़ी
कार्रवाई
की
जाएगी।
इस
छापेमारी
से
क्षेत्र
में
हड़कंप
मच
गया
है।
वन
विभाग
ने
लोगों
से
अपील
की
है
कि
वे
इस
प्रकार
की
गतिविधियों
की
जानकारी
तुरंत
दें,
ताकि
वन्यजीवों
की
सुरक्षा
सुनिश्चित
की
जा
सके।