Panna News: हनुमान जयंती पर माहौल बिगाड़ने की साजिश, शोभायात्रा मार्ग पर बीच सड़क मिले मांस के टुकड़े

हनुमान
जन्मोत्सव
पर
पूरे
देश
में
शोभायात्रा
निकाली
गई।
पन्ना
जिले
के
पवई
नगर
में
भी
विशाल
शोभायात्रा
जगदीश
स्वामी
मंदिर
से
प्रारभ
होकर
नगर
के
मुख्य
मार्गों
से
शोभायात्रा
निकली
गई।
शोभा
यात्रा
सीएम
राइज
विद्यालय
के
पास
से
गुजर
रही
थी
तभी
रास्ते
में
मांस
के
टुकड़े
बीच
सड़क
में
पड़े
मिले,
जिससे
शोभा
यात्रा
में
शामिल
लोगों
ने
देखा
और
आपत्ति
जताते
हुए
आक्रोश
व्यक्त
किया।
साथ
ही
शोभा
यात्रा
को
रोककर
सड़क
पर
बैठ
गए। 

Trending
Videos

ये
भी
पढ़ें- इंदौर विधायक
गोलू
शुक्ला
के
बेटे की
माता
टेकरी पर
दादागीरी,
पुजारी
से
मारपीट
कर
देर
रात
खुलवाया
मंदिर


विज्ञापन


विज्ञापन

थाना
प्रभारी
त्रिवेंद्र
त्रिवेदी
तहसीलदार
प्रीति
पंथी
मौके
पर
पहुंची
और
नगर
पंचायत
से
पानी
टैंकर
बुलवाकर
नगर
परिषद
सफाई
कर्मचारियों
के
सहयोग
से
साफ-सफाई
करवाई
गई।
आश्वासन
दिया
गया
कि
सुबह
तक
जिस
किसी
असमाजिक
तत्व
द्वारा
यह
कृत
किया
गया
है
कार्रवाई
की
जाएगी,
तब
कहीं
जाकर
आक्रोशित
लोग
माने
साथ
ही
कड़े
शब्दों
में
बजरंग
दल
विश्व
हिंदू
परिषद
कार्यकर्ताओं
ने
कहा
कि
सुबह
तक
कोई
ठोस
कार्रवाई
नहीं
होती
है
तो
पवई
नगर
सहित
पूरा
जिला
बंद
आंदोलन
किया
जाएगा।
शांति
के
टापू
कहे
जाने
वाले
पन्ना
के
पवई
में
किसी
ने
फिजा
में
ज़हर
घोलने
की
कोशिश
की
या
फिर
संयोग
वश
ऐसा
हुआ
यह
तो
पुलिस
विवेचन
उपरांत
ही
स्पष्ठ
हो
पाएगा।