Chhindwara: आगामी एक मार्च से पातालकोट एक्सप्रेस हो जाएगी सुपरफास्ट, आसान होगा छिंदवाड़ा से दिल्ली का सफर

Chhindwara Patalkot Express will become superfast from 1st March journey from Chhindwara to Delhi easier

छिंदवाड़ा
रेलवे
स्टेशन


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

छिंदवाड़ा
से
पातालकोट
एक्सप्रेस
में
यात्रा
करने
वाले
यात्रियों
के
लिए
अच्छी
खबर
है।
आने
वाले
मार्च
महीने
से
पातालकोट
एक्सप्रेस
और
भी
सुपरफास्ट
होगी।
रेलवे
विभाग
से
मिली
जानकारी
के
मुताबिक,
नए
साल
के
तीसरे
महीने
मार्च
से
पातालकोट
एक्सप्रेस
के
पहिए
और
अधिक
तेज
रफ्तार
से
दौड़ेंगे।


विज्ञापन

Trending
Videos

1
जनवरी
2025
से
दक्षिण
पूर्व
मध्य
रेलवे
फिरोजपुर
फिरोजपुर-सिवनी-गाड़ी
नंबर
14624114623
को
सुपरफास्ट
बना
रहा
है।
गौरतलब
है
कि
प्रतिवर्ष
एक
जनवरी
को
रेलवे
विभाग
समय
सारणी
में
परिवर्तन
करता
है। ऐसे
में
इस
गाड़ी
के
समय
में
भी
आंशिक
परिवर्तन
होना
संभव
है।
हालांकि,
अभी
समय
परिवर्तन
किए
जाने
की
सूचना
नहीं
है।


विज्ञापन


विज्ञापन


एक
मार्च
से
बनाया
जाएगा
सुपरफास्ट

दक्षिण
पूर्व
मध्य
रेलवे
से
चल
रही
14624114623
फिरोजपुर-सिवनी-फिरोजपुर
पातालकोट
एक्सप्रेस
को
एक मार्च
2025
से
सुपरफास्ट
बनाया
जा
रहा
है। इस
गाड़ी
के
ट्रेन
नंबरों
में
एवं
समय
सारणी
में
परिवर्तित
किया
जा
रहा
है।


अभी
लगता
था
काफी
समय

दरअसल,
पातालकोट
एक्सप्रेस
को
दिल्ली
पहुंचने
में
काफी
वक्त
लगता
था।
लेकिन
समय
सारणी
बदल
जाने
और
सुपरफास्ट
हो
जाने
के
कारण
ट्रेन
समय
पर
पहुंच
जाएगी।
रेलवे
विभाग
के
मुताबिक,
एक मार्च
से
सुपरफास्ट
हो
जाएगी।
इसके
बाद
लोगों
को
काफी
फायदा
पहुंचेगा।
यहां
तक
की
रेलवे
विभाग
के
द्वारा
समय
सारणी
में
भी
परिवर्तन
करने
की
बात
कही
जा
रही
है।