
चोरी
हुई
पिकअप
जब्त
विस्तार
शहडोल
जिले
के
ब्यौहारी
थाना
क्षेत्र
में
घर
के
बाहर
खड़ी
पिकअप
को
चोरों
ने
पार
कर
दिया।
चालीस
किलोमीटर
तक
वाहन
मालिक
ने
अपने
साथियों
के
साथ
चोरों
का
पीछा
किया
और
आखिरकार
एक
चोर
को
पड़ोसी
जिले
सीधी
के
एक
गांव
में
दबोच
लिया।
जबकि
उसके
पांच
अन्य
साथी
वाहन
छोड़
भागने
मे
कामयाब
रहे।
विज्ञापन
Trending
Videos
यह
घटना
ब्योहारी
थाना
क्षेत्र
के
ग्राम
साखी
मे
बीती
रात्रि
घटित
हुईं।
चोर
को
पकड़ने
के
बाद
वाहन
मालिक
ब्योहारी
थाना
पहुंचा
और
सारा
घटनाक्रम
बताते
हुए
शिकायत
दर्ज
कराई।
पकड़े
गए
आरोपी
समेत
उसके
पांच
अन्य
साथियों
के
खिलाफ
ब्योहारी
थाना
में
मामला
दर्ज
कर
लिया
गया
हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
जानकारी
के
अनुसार
ब्योहारी
थाना
क्षेत्र
अंतर्गत
ग्राम
साखी
निवासी
ज्ञानेन्द्र
कुमार
बैस
27
वर्ष
पिता
चन्द्रमणि
बैस
की
पिकअप
वाहन
क्रमांक
एमपी
52
जी
0145
सभापति
बैस
के
घर
के
सामने
खड़ी
थी।
बीती
रात
10
बजे
स्टार्ट
होने
की
आवाज
आने
पर
वे
घर
से
बाहर
निकले
तो
देखा
कि
कोई
अज्ञात
व्यक्ति
उनका
वाहन
लेकर
जा
रहा
है।
इसके
बाद
वाहन
मालिक
ने
अपनी
मोटरसाइकल
से
चोरों
का
पीछा
करना
शुरू
कर
दिया।
साथ
हीं
अपने
साथियों
को
फोन
कर
घटनाक्रम
बताया।
इसके
बाद
पिकअप
मालिक
के
कुछ
साथी
भी
एक
बोलेरो
वाहन
से
चोरों
के
पीछे
उन्हें
पकड़ने
निकल
पड़े।
आखिरकार
40
किलोमीटर
तक
चोरों
का
पीछा
करने
के
बाद
चोर
भी
घबरा
गए
कि
अब
वे
पकड़े
जाएंगे।
इसके
बाद
सीधी
जिले
के
चमराडोल
बैरियर
के
आगे
रास्ते
में
चोरी
किया
गया
पिकअप
वाहन
छोड़कर
भाग
गए।
जबकि
भागते
समय
एक
चोर
को
वाहन
मालिक
व
उसके
साथियों
ने
दबोच
लिया।
जिसके
बाद
उक्त
आरोपी
को
पकड़कर
अपने
साथ
ब्योहारी
थाना
लेकर
आए
और
मामला
दर्ज
कराया।
जिस
पर
पुलिस
ने
उक्त
पकड़े
गए
आरोपी
संकर्षण
कोरी
निवासी
ब्यौहारी
समेत
उसके
पांच
अन्य
साथियों
के
विरुद्ध
प्रकरण
दर्ज
कर
शेष
आरोपियों
की
तलाश
शुरू
कर
दी
है।