पुलिस
की
जब्ती
विस्तार
छिंदवाड़ा
जिले
के
दमुआ
थाना
क्षेत्र
में
रविवार
को
पुलिस
ने
एसपी
अजय
पांडे
के
निर्देश
पर
बड़ी
कार्रवाई
करते
हुए
अवैध
शराब
की
तस्करी
का
भंडाफोड़
किया।
दमुआ
पुलिस
ने
पेट्रोल
पंप
के
पास
एक
स्विफ्ट
कार
(एमपी
28
सीए
1138)
से
16
पेटी
अंग्रेजी
शराब,
लगभग
141
लीटर,
बरामद
की।
इस
शराब
की
कीमत
1
लाख
560
रुपये
आंकी
गई
है।
विज्ञापन
Trending
Videos
थाना
प्रभारी
आशीष
धुर्वे
ने
बताया
कि
मुखबिर
की
सूचना
पर
घेराबंदी
कर
कार
को
रोका
गया।
तलाशी
में
भारी
मात्रा
में
अवैध
शराब
बरामद
हुई।
कार
में
सवार
छिंदवाड़ा
के
सुक्लुढ़ाना
निवासी
रंजीत
वर्मा
और
राहुल
सेन
को
गिरफ्तार
कर
उनके
खिलाफ
34(2)
आबकारी
एक्ट
के
तहत
मामला
दर्ज
किया
गया।
पुलिस
ने
खुलासा
किया
कि
यह
शराब
दमुआ
और
आसपास
के
क्षेत्रों
में
बेचने
के
लिए
लाई
गई
थी।
विज्ञापन
प्रारंभिक
जांच
में
पता
चला
है
कि
इस
क्षेत्र
में
पप्पू
वर्मा
नामक
व्यक्ति
अवैध
शराब
का
व्यापार
करता
है
और
रंजीत
वर्मा
उसके
लिए
शराब
लेकर
पहुंचा
था।
पुलिस
मामले
की
गहराई
से
जांच
कर
रही
है
ताकि
पूरे
नेटवर्क
का
खुलासा
हो
सके।