
देवास
शहर
के
सबसे
व्यस्ततम
क्षेत्र
मिश्रीलाल
नगर
में
चेन
स्नेचिंग
की
वारदात
को
अंजाम
देने
वाले
आरोपी
को
पुलिस
ने
गिरफ्तार
कर
लिया
है।
चेन
स्नेचिंग
की
यह
घटना
सीसीटीवी
में
कैद
हो
गई
थी।
जिसमें
आरोपी
दोपहिया
वाहन
से
आकर
महिला
के
गले
से
चेन
झपटकर
फरार
होता
नजर
आ
रहा
था।
विज्ञापन
Trending
Videos
वारदात
के
बाद
पुलिस
ने
आरोपी
को
पकड़ने
के
लिए
विशेष
टीम
बनाकर
सीसीटीवी
कैमरों
और
मुखबिर
की
सहायता
से
इंदौर
गिरफ्तार
किया
है।
आरोपी
के
पास
से
महिला
से
झपटी
गई
चेन
का
हिस्सा
बरामद
किया
गया।
अतिरिक्त
पुलिस
अधीक्षक
ने
प्रेस
वार्ता
कर
पूरे
मामले
का
खुलासा
किया।
विज्ञापन
पुलिस
अधीक्षक
जयवीर
सिंह
भदौरिया
ने
बताया
कि
गत
11
फरवरी
को
मिश्रीलाल
नगर
में
इंद्रा
पति
अर्पित
जैन
क्षेत्र
में
टहल
रही
थीं।
इस
दौरान
एक
युवक
एक्टिवा
से
आया
और
उनके
गले
से
सोने
की
चेन
झपटकर
फरार
हो
गया।
चेन
झपटने
में
आरोपी
करीब
5
ग्राम
सोने
का
एक
छोटा
हिस्सा
लेकर
भागा,
जबकि
शेष
हिस्सा
फरियादी
के
पास
ही
रहा।
सिविल
लाइन
थाना
पुलिस
ने
महिला
की
रिपोर्ट
पर
अज्ञात
आरोपी
के
विरुद्ध
धारा
304(2)
बीएनएस
के
तहत
अपराध
दर्ज
कर
जांच
शुरू
की।
पुलिस
अधीक्षक
जयवीर
सिंह
भदौरिया
ने
बताया
कि
थाना
प्रभारी
दीपक
यादव
के
नेतृत्व
में
विशेष
टीम
बनाई
गई।
जनसहयोग
से
लगे
सीसीटीवी
कैमरों
की
मदद
से
घटनास्थल
व
आसपास
के
फुटेज
खंगाले
गए।
तकनीकी
साक्ष्यों
के
आधार
पर
आरोपी
की
पहचान
कर
उसे
गिरफ्तार
किया
गया।
आरोपी
ने
पुलिस
को
प्रारंभिक
पूछताछ
में
बताया
कि
उसने
देवास,
इंदौर,
उज्जैन
और
बड़वानी
शहर
में
भी
चेन
स्नेचिंग
की
वारदात
की
हैं।
प्रेस
वार्ता
में
एएसपी
ने
बताया
कि
आरोपी
फिरोज
पिता
मोहम्मद
इशाक
उर्फ
मोहम्मद
यूसुफ
निवासी
केशव
नगर
इंदौर
ने
उज्जैन
में
भी
चेन
स्नेचिंग
की
वारदात
को
अंजाम
दिया
था।
यह
एक
शातिर
चेन
स्नेचर
है,
जो
सुनसान
क्षेत्रों
में
पैदल
घूमती
महिलाओं
का
पीछा
कर
चेन
स्नेचिंग
करता
था।
आरोपी
के
पास
से
लगभग
1
लाख
रुपये
मूल्य
की
सोने
की
चेन
का
टुकड़ा
बरामद
किया
गया।
साथ
ही
घटना
में
प्रयुक्त
एक्टिवा
स्कूटर
(अनुमानित
कीमत
75
हजार
रुपये)
जब्त
की
गई।
आरोपी
के
विरुद्ध
इंदौर,
उज्जैन,
बड़वानी
में
चेन
स्नेचिंग
सहित
अन्य
मामलों
में
36
केस
दर्ज
हैं।