Shahdol News: धनपुरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जंगल में छिपाया गया तीन ट्रक अवैध कोयला किया जब्त

Shahdol News: Dhanpuri police seized three trucks of illegal coal from the forest

अवैध
कोयले
से
लोड
ट्रक।


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

 तीन
ट्रक
से
अवैध
कोयला
पुलिस
ने
जब्त
किया
है,
यह
तीनों
वाहन
में
अवैध
कोयला
लोड
था,
जिसे
जंगल
में
छुपाकर
रखा
गया
था,
पुलिस
को
मुखबिर
की
सूचना
मिली
और
पुलिस
मौके
पर
पहुंची
तो
जंगल
से
तीनों
वाहनों
को
जब्त
कर
कार्रवाई
की।
इनमें
अवैध
कोयला
लोड
था।
पुलिस
ने
जब
वाहन
में
लोड
कोयले
के
वैध
दस्तावेज
मांगे
तो
पता
लगा
कि
चालकों
के
पास
कोई
भी
वैध
दस्तावेज
उपलब्ध
नहीं
थे।
पुलिस
के
अनुसार
टी
पी
का
समय
समाप्त
हो
चुका
था।
और
जंगल
में
वाहनों
को
छुपा
कर
रखा
गया
था।
धनपुरी
बंगवार
कॉलरी
से
यह
कोयला
लोड
वाहन
अनूपपुर
की
ओर
जाने
वाले
थे।
इसके
पहले
ही
पुलिस
ने
जंगल
से
वाहनों
को
जब्त
कर
लिया
है।
आरोपियों
के
विरुद्ध
कई
धाराओ
में
पुलिस
ने
मामला
दर्ज
किया
है।


विज्ञापन

Trending
Videos

जानकारी
के
अनुसार
धनपुरी
पुलिस
ने
अवैध
तरीके
से
कोयला
परिवहन
को
लेकर
बड़ी
कार्रवाई
की
है।
पुलिस
को
जानकारी
मिली
कि
बंगवार
कॉलरी
से
अवैध
तरीके
से
तीन
ट्रकों
के
माध्यम
से
अनूपपुर
में
संचालित
एक
कंपनी
के
लिए
कोयला
परिवहन
किया
जा
रहा
है।
पुलिस
टीम
गठित
कर
बंगवार
पहुंची,
यहां
जंगल
से
तीनो
वाहनों
कोयला
लोड
जब्त
किया।
तीन
अलग-अलग
ट्रकों
में
कुल
120
टन
कोयला
लोड
पाया
गया।
वाहन
चालक
कोयला
परिवहन
के
लिए
जो
पर्ची
रखे
थे
उनकी
समय
समी
समाप्त
हो
चुकी
थी।
पुलिस
ने
सभी
वाहनों
को
जब्त
कर
खनिज

अधिनियम
के
तहत
कार्रवाई
की
है।
पुलिस
ने
बताया
कि
कोयला
एवं
वाहन
की
कुल
कीमत
एक
करोड़
72
लख
रुपये
है,
धनपुरी
पुलिस
ने
इस
कार्रवाई
को
पुलिस
अधीक्षक
के
निर्देश
पर
अंजाम
दिया
है।


विज्ञापन


विज्ञापन

कार्रवाई
करने
वाले
सहायक
उप
निरीक्षक
भूपेंद्र
सिंह
ने
बताया
कि
थाना
प्रभारी
के
निर्देश
पर
टीम
का
गठन
कर
मौके
पर
छापामार
कार्रवाई
की
गई।
इस
टीम
की
लीड
मुझे
मिली
थी।
जंगल
में
तीन
वाहन
को
जब्त
किया
है।
जिसमें
अवैध
कोयला
लोड
था
मामले
की
जांच
जारी
है,
जो
कागजात
मिले
उसका
समय
समाप्त
हो
चुका
था,
कागजातों
की
जांच
के
लिए
एक
विशेष
टीम
का
गठन
थाना
प्रभारी
ने
किया
है।