Shajapur News: भाजपा विधायक को धमकाने वाला गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर दी थी जान से मारने की धमकी


कालापीपल
विधायक
घनश्याम चंद्रवंशी को
इंटरनेट पर पोस्ट कर धमकी
और
गालियां देने वाले
हरिओम पटेल को पुलिस ने
गिरफ्तार कर लिया।
गुरुवार को कालापीपल
में
न्यायालय
में
इसे
पेश
किया
गया।
वहां
से
उसे
जेल
भेज
दिया
गया।
इस
दौरान
पुलिस
ने
आरोपी
का
पैदल
जुलूस
भी
निकाला।
आरोपी
पटेल
ने बीते
वर्ष
अप्रैल
माह
में
भी
विधायक
चंद्रवंशी
के लिये इंटरनेट
पर
विवादित
पोस्ट
की
थी।
जिस
पर
उस
समय
भी
उसके
खिलाफ
कार्रवाई
की
गई
थी।
एक
बार
फिर
उसने
फेसबुक
पर
विवादित
पोस्ट
की।
जिस
पर
उसके
खिलाफ
केस
दर्ज
कर
जेल
भेजा
गया
है।

जिले
के
कालापीपल
विधानसभा
क्षेत्र
के
विधायक
घनश्याम
चंद्रवंशी
को
मंगलवार
शाम
को
आरोपी
ने
सोशल
मीडिया
पर
मारने
की
धमकी
दी
और
इसके
बाद
गालियां
लिखीं।
इसके
बाद
फिर
एक
पोस्ट
हरिओम
ने
की,
जिसमें
विधायक
को
धमकी
देते
हुए
लिखा
कि
‘तेरे
को
मारूंगा,
चाहे
हजारों करोड़ रुपये
लग
जाएं
और
जरूर
मारूंगा।’
इसके
बाद
भी
अपशब्द
लिखे।
मामले
में
भाजपा
कार्यकर्ता,
विधायक
समर्थक
मनोज
पुत्र नन्नूलाल सोनानिया निवासी अरनियाकलां ने अवंतिपुर बड़ोदिया थाने
में
शिकायत
दर्ज
कराई।
पुलिस
ने
हरिओम
पुत्र पूरणलाल पटेल
निवासी
ग्राम तिलावद के
खिलाफ आईटी एक्ट
और बीएनएस की
धाराओं
में
केस
दर्ज
किया
था। 


हथकड़ी बांधकर
पैदल
जुलूस
निकाला

गुरुवार
को
आरोपी
को
न्यायालय
में
पेश
करने
के
लिए
पुलिस
वाहन
से
कालापीपल
ले
जाया
गया।
इस
दौरान
पुलिस
ने
उसके
हाथ
में हथकड़ी बांधकर कालापीपल की सड़कों पर
उसे
पैदल
घुमाकर जूलुस निकाला।
हालांकि अवंतीपुर बडोदिया
थाना
प्रभारी
ब्रजेश
मिश्रा
का
कहना है कि
कालापीपल
रेलवे
फाटक
पर
जाम
लगा था।
जिससे
पुलिस
वाहन
आगे
नहीं
बढ़
सका।
स्थिति
को
देखते
हुए
आरोपी
को
रेलवे
फाटक
से
तहसील
कार्यालय
तक
पैदल
ले
जाना पड़ा।
कहा
कि
कानून
व्यवस्था
से खिलवाड़ करने
वालों
के
खिलाफ
सख्त
कार्रवाई
जारी
रहेगी।


ये
भी
पढ़ें- अयोध्या
बायपास
पर
पेड़
कटाई
पर
ब्रेक,सुप्रीम
कोर्ट
के
फैसले
तक
NGT
ने
रोकी
सुनवाई,स्टे
रहेगा
कायम


श्रद्धांजलि
से
संबंधित
पोस्ट
पर
किया
कमेंट

शिकायत
के
अनुसार
मंगलवार
को
मनोज
ने
अपनी
फेसबुक
आईडी
से
एक
पोस्ट
साझा
की
थी।
इस
पोस्ट
में अरनियाकलां में
आयोजित
तेरहवीं
कार्यक्रम
में
कैबिनेट
मंत्री
करण
सिंह
वर्मा,
विधायक
घनश्याम
चंद्रवंशी
और
भाजपा
के
वरिष्ठ
नेता
देवीप्रसाद
ठेकेदार
की
ओर
से
श्रद्धांजलि
अर्पित
करने
का
जिक्र
था।


गत
वर्ष
भी
हुआ
था
विवाद

गत
वर्ष
अप्रैल
2025
में
भी
कांग्रेस
कार्यकर्ता
पटेल
ने
विधायक
चंद्रवंशी
द्वारा
इंटरनेट
पर
की
पोस्ट
पर
कमेंट
किया
था।
कमेंट
से
नाराज
विधायक
चंद्रवंशी
ने
पटेल
को
फोन
कर
खरीखोटी
सुना
दी
थी।
उसका आडियो इंटरनेट
पर बहुप्रसारित हुआ
था।
कमेंट
को
लेकर
गांव
के
ही
भाजपा
से जुड़े तीन
लोगों
ने अवंतिपुर बड़ोदिया थाने
की तिलावद चौकी
पर
लिखित
आवेदन
दिया।
जिस
पर
पुलिस
ने
हरिओम
पर
प्रतिबंधात्मक
धारा
में
कार्रवाई
कर
जेल
भेजा
था।
हरिओम
पर
पुलिस
द्वारा
की
गई
कार्रवाई
से
नाराज
कांग्रेस
कार्यकर्ता
और
नेताओं
ने
भी अवंतिपुर बड़ोदिया थाना
पहुंचकर
कार्रवाई
पर
नाराजगी
जाहिर
की
थी।
अब
एक
बार
फिर
पटेल
द्वारा
इंटरनेट
पर
विवादित
पोस्ट
से
मामला गर्मा गया
है।