Khandwa News: मतदान सामग्री लेकर रवाना हुए मतदान दल, कल 21 लाख मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग

polling teams came out with material 21 lakh voters of Khandwa will exercise their franchise

सामग्री
लेकर
जाते
मतदान
दल
के
सदस्य

विस्तार

मध्यप्रदेश
खंडवा
के
संसदीय
क्षेत्र
में
कल
सोमवार
सुबह
7
से
शाम
6
बजे
तक
मतदान
होना
है।
जिसे
लेकर
रविवार
को
खंडवा
जिले
की
तीनों
विधानसभा
क्षेत्र
मांधाता,
पंधाना
और
खंडवा
में
मतदान
दलों
को
सामग्री
वितरण
किया
गया।
यह
चुनावी
सामग्री
सुबह
7
बजे
से
शासकीय
नवीन
आदर्श
स्नातक
महाविद्यालय
नहाल्दा
में
वितरित
की
गई।
इन
मतदान
दलों
में
पीओ,
पीओ-1,
पीओ-2,
पीओ-3
और
सुरक्षा
कर्मियों
के
साथ
ही
पूर्व
से
निर्धारित
क्रिटिकल
मतदान
केन्द्रों
के
माइक्रो
आब्जर्रवर
भी
मौजूद
रहे।
सभी
दल
सामग्री
प्राप्त
करने
के
बाद
अपनी
बसों
में
बैठकर
नियत
रूट
से
अपने-अपने
मतदान
केंद्रों
के
लिए
रवाना
हो
गए। 

खंडवा
संसदीय
क्षेत्र
के
आंकड़े
खंडवा
संसदीय
क्षेत्र
में
कुल
21,12,203
मतदाता
हैं,
जिसमें
से
10,70,924
पुरूष
,
10,41,228
महिला
और
51
अन्य
मतदाता
शामिल
हैं।
यहां
कुल
671
सेवा
मतदाता
और
231
सेक्टर
बनाए
गए
हैं।
दिव्यांग
मतदाताओं
की
संख्या
18868
है।
जिले
के
3
विधानसभा
क्षेत्रों
के
लिए
805
मतदान
केंद्र
बनाए
गए
हैं,
जिसमें
181
क्रिटिकल
मतदान
केंद्र
हैं।


गर्मी
से
बचाव
के
लिए
रहेगी
पंखे
कूलरों
की
व्यवस्था

भारत
निर्वाचन
आयोग
के
निर्देशानुसार
सभी
मतदान
केन्द्रों
पर
छांव,
पीने
के
ठंडे
पानी
और
रोशनी
की
व्यवस्था
की
गई
है।
मतदान
केंद्रों
पर
मतदाताओं
के
लिए
रेंप,
व्हीलचेयर,
फर्नीचर,
पंखा
और
कूलर
समेत
अन्य
व्यवस्थाएं
की
गई
हैं।
मतदाताओं
को
अधिक
से
अधिक
मतदान
में
भाग
लेने
के
लिए
मतदान
दिवस
में
बैठने
की
पर्याप्त
व्यवस्था
की
गई
है।
धात्री
मतदाताओं
के
लिए
अलग
से
कक्ष
की
व्यवस्था
किया
जाना
सुनिश्चित
किया
गया
है।  


विज्ञापन


विज्ञापन


सेक्टर
ऑफिसर्स
को
प्रदान
किए
मेडिकल
किट

उप
जिला
निर्वाचन
अधिकारी
ने
बताया
कि
मतदान
दलों
की
स्वास्थ्य
सुरक्षा
के
लिए
मेडिकल
किट
दी
गई
है।
साथ
ही
मतदान
केंद्रोंं
पर 
आशा
कार्यकर्ता,
एएनएम
की
ड्यूटी
लगाई
गई
है,
जो
पर्याप्त
मात्रा
में
मेडिकल
किट
के
साथ
मौजूद
रहेगी।
सभी
सेक्टर
ऑफिसर्स
को
भी
मेडिकल
किट
प्रदाय
किए
गए
हैं।
सेक्टर
के
साथ
डॉक्टर
समेत
स्वास्थ्य
विभाग
की
टीम
भी
तैयार
की
गई
है।