Ratlam News: हरदा की घटना और लाठीचार्ज के विरोध में करणी सैनिकों का प्रदर्शन, ASP को हटाने की मांग, दी चेतावनी

करणी
सेना
के
राष्ट्रीय
अध्यक्ष
जीवन
सिंह
शेरपुर
समेत
अन्य
पदाधिकारियों
की
हरदा
में
गिरफ्तारी
और
लाठीचार्ज
की
घटना
के
विरोध
में
शुक्रवार
को
करणी
सैनिकों
ने
रतलाम
में
जोरदार
प्रदर्शन
किया।
दोपहर
में
बड़ी
संख्या
में
करणी
सैनिक
नेहरू
स्टेडियम
में
एकत्र
हुए
और
वहां
से
रैली
निकालकर
कलेक्टर
कार्यालय
पहुंचे।
इस
दौरान
अपर
कलेक्टर
को
मुख्यमंत्री,
एसपी
और
कलेक्टर
के
नाम
ज्ञापन
सौंपा।
ज्ञापन
में
हरदा
मामले
की
न्यायिक
जांच
कराने,
रतलाम
एएसपी
को
सात
दिन
में
हटाने
समेत
कई
मांगें
की
गईं।
ऐसा
नहीं
होने
पर
दोबारा
बड़े
आंदोलन
की
चेतावनी
दी
गई।
वहीं,
13
जुलाई
को
करणी
सैनिकों
ने
हरदा
प्रकरण
को
लेकर
रतलाम
में
चक्काजाम
किया
था,
जिस
पर
पुलिस
ने
लाठीचार्ज
कर
भीड़
को
तितर-बितर
किया
था।
इस
घटनाक्रम
को
लेकर
भी
एक
अलग
ज्ञापन
एडीएम
डॉ.
शालिनी
श्रीवास्तव
को
सौंपा
गया।
करणी
सैनिकों
का
आरोप
है
कि
रतलाम
एएसपी
राकेश
खाखा
ने
हाईवे
पर
बेवजह
लाठीचार्ज
करवाया।
कार्यकर्ताओं
का
कहना
है
कि
वे
पास
की
चाय
की
दुकान
पर
चर्चा
कर
रहे
थे,
तभी
एएसपी
ने
बिना
किसी
कारण
लाठीचार्ज
करवा
दिया।

सात
दिन
बाद
फिर
करेंगे
आंदोलन

ज्ञापन
में
कार्यकर्ताओं
ने
एएसपी
राकेश
खाखा
के
विरुद्ध
जांच
कर
उन्हें
सात
दिन
के
भीतर
हटाने
की
मांग
की
है।
उनका
कहना
है
कि
यदि
मांग
पूरी
नहीं
की
गई,
तो
सात
दिन
बाद
पुनः
रतलाम
में
बड़ा
आंदोलन
किया
जाएगा।
करणी
सैनिकों
ने
यह
भी
मांग
की
है
कि
जब
तक
जांच
पूरी

हो,
तब
तक
हरदा
के
एसपी,
कलेक्टर
और
संबंधित
थाना
प्रभारी
को
प्रशासनिक
दायित्वों
से
हटाया
जाए।
साथ
ही
जीवन
सिंह
शेरपुर
पर
हमला
करने
वाले
पुलिसकर्मियों
पर
मुकदमा
दर्ज
किया
जाए।
उन्होंने
छात्रावास

आम
नागरिकों
के
साथ
की
गई
बर्बरता,
गाड़ियों
को
नुकसान
और
शांतिपूर्ण
आंदोलन
पर
हमला
करने
वाले
पुलिसकर्मियों
के
खिलाफ
कड़ी
कानूनी
कार्रवाई
की
मांग
की।
हरदा
प्रकरण
में
जिन
निर्दोष
व्यक्तियों
पर
झूठे
मामले
दर्ज
किए
गए
हैं,
उन्हें
तत्काल
वापस
लिया
जाए।
साथ
ही
हिरासत
में
लिए
गए
सुनील
सिंह
राजपूत

उनके
साथियों
को
जल्द
से
जल्द
रिहा
किया
जाए। 

जानिए,
क्या
है
मामला? 

दरसअल,
एक
सप्ताह
पूर्व
करणी
सेना
परिवार
के
एक
सदस्य
के
साथ
हुई
धोखाधड़ी
के
मामले
में
हरदा
पुलिस
ने
एक
आरोपी
को
गिरफ्तार
किया
था।
करणी
सैनिक
उस
आरोपी
को
उनके
हवाले
करने
की
मांग
कर
रहे
थे,
जिसके
चलते
विवाद
की
स्थिति
बनी
और
पुलिस
ने
लाठीचार्ज
कर
कई
करणी
सैनिकों
को
गिरफ्तार
कर
लिया।
इसके
विरोध
में
हरदा
में
प्रदर्शन
शुरू
हो
गया।
करणी
सेना
के
राष्ट्रीय
अध्यक्ष
जीवन
सिंह
शेरपुर
प्रदर्शन
में
शामिल
होने
पहुंचे,
तो
पुलिस
ने
उन्हें
गिरफ्तार
कर
लिया,
जिससे
प्रदेशभर
में
करणी
सैनिकों
में
आक्रोश
फैल
गया।
इस
घटना
के
विरोध
में
रतलाम
के
करणी
सैनिकों
ने
मऊ-नीमच
हाईवे
पर
स्थित
सजावट
फंटा
पर
चक्काजाम
कर
प्रदर्शन
किया,
जिससे
यातायात
बाधित
हो
गया।
कुछ
समय
बाद
पुलिस
ने
समझाइश
देकर
चक्काजाम
समाप्त
करवाया,
लेकिन
इस
दौरान
पुलिस
ने
लाठीचार्ज
भी
किया।
करणी
सैनिकों
का
आरोप
है
कि
यह
लाठीचार्ज
पूरी
तरह
से
बेवजह
था।