Tikamgarh News: शीतलहर के चलते ऑफिस में नहीं धूप में हुई जनसुनवाई, देखें वीडियो

टीकमगढ़
कलेक्ट्रेट
में
हर
मंगलवार
को
जनसुनवाई
आयोजित
होती
है।
लेकिन
इस
बार
की
जनसुनवाई
अलग
तरह
की
थी।
अधिकारी
कमरे
में
न बैठकर कलेक्ट्रेट
के
बाहर
कुर्सियां
टेबल
लगाकर
बैठे
थे,
जहां
पर
लोग
अपनी-अपनी
समस्या
लेकर
पहुंचे
और
जनसुनवाई
के
प्रभारी
एडीएम
ने
लोगों
की
समस्याएं
सुनी
और
संबंधित
अधिकारियों
को
समस्या
हल
करने
के
निर्देश
दिए।
टीकमगढ़
में
लगातार
शीतलहर
और
तापमान
में
गिरावट
के
चलते
ठंड
का
प्रकोप
ज्यादा
बढ़
गया
है।
ऐसे
में
अधिकारी
कमरों
में
न बैठे,
बल्कि
कलेक्ट्रेट के
बाहर
टेबल
कुर्सी
लगाकर लोगों
की
समस्याएं
सुनी
और
अधिकारियों
को
निर्देश
दिए।

टीकमगढ़
में
तापमान
की
बात
की
जाए
तो पिछले
24
घंटे
के
दौरान
शीतलहर
का
प्रकोप
जारी
है।
टीकमगढ़
में दिन
का
तापमान
जहां
18.8
है,
वहीं
रात्रि
में
तापमान
पिछले
24
घंटे
के
दौरान
नौ डिग्री
से
घटकर
7.02
डिग्री

गया
है
और
ठंड
का
कहर
बढ़ता
जा
रहा
है।
लगातार
तापमान
गिरने
से
फसलों
को
भी
अब
नुकसान
होने
लगा
है।
किसान
रामकुमार
ने
बताया
कि
तापमान
गिरने
के
कारण
सब्जी
की
फसलों
में
सबसे
ज्यादा
नुकसान
हो
रहा
है।
टमाटर
और
बैगन
में
भी
तुषार
लगने
लगा
है।

टीकमगढ़
के
एडीएम
पीएस
चौहान
और
जनसुनवाई
के
प्रभारी
ने
बताया
कि
टीकमगढ़ में
पिछले
24
घंटे
के
दौरान
शीतलहर
जारी
है।
ऐसे
में
ऑफिस
के
अंदर
बैठना
कठिन
है।
क्योंकि
ठंड
लगातार
लगती
है।
इसलिए
जनसुनवाई
का
आयोजन
कलेक्ट्रेट
के
बाहर
मैदान
में
किया
गया,
जिससे
की लोगों
को
राहत
मिले
और
अधिकारियों
को
भी
राहत
मिले।
क्योंकि
सूर्य
की
किरणों का
खेल
लुका-छुपी
है।
कभी
सूर्य
निकलता
है
तो
राहत
मिलती
है,
जब
सूर्य
लुप्त
हो
जाता
है
तो
ठंड
लगने
लगती
है।
इस
कारण
से
लोगों
की
समस्याओं
को
ध्यान
में
रखते
हुए
जनसुनवाई
बाहर
आयोजित
की
गई
है।
उन्होंने
कहा
कि
अधिकारियों
ने
बाहर
बैठकर लोगों
की
समस्याएं
सुनी
है
और
संबंधित
अधिकारियों
को
समस्या
हल
करने
के
निर्देश
दिए
हैं।