टीकमगढ़
जिले
में
पिछले
एक
सप्ताह
से
लगातार
हो
बारिश
से
हालात
खराब
हो
गए
हैं।
बीते
24
घंटे
में
जिले
में
89
मिलीमीटर
वर्षा
रिकॉर्ड
की
गई
है।
पुल
के
ऊपर
से
पानी
बह
रहा
है
और
जगह-जगह
जलभराव
हो
गया
है।
इसे
देखते
हुए
शुक्रवार
सुबह
कलेक्टर
विवेक
श्रोतिय
ने
जिले
की
सभी
शैक्षणिक
संस्थानों
में
विद्यार्थियों
के
लिए
अवकाश
घोषित
कर
दिया
है,
हालांकि
शिक्षक
अपनी-अपनी
संस्थाओं
में
उपस्थित
रहेंगे।
कलेक्टर
विवेक
श्रोतिय
ने
बताया
कि
लगातार
बारिश
के
कारण
स्कूलों
और
रास्तों
में
जलभराव
की
स्थिति
बन
गई
है।
विद्यार्थियों
की
सुरक्षा
को
देखते
हुए
अवकाश
घोषित
किया
गया
है।
उन्होंने
नागरिकों
से
अपील
की
है
कि
यदि
कहीं
जलभराव
या
अन्य
कोई
समस्या
उत्पन्न
होती
है,
तो
तुरंत
कंट्रोल
रूम
को
सूचित
करें।
साथ
ही
प्रशासन
को
निर्देशित
किया
गया
है
कि
किसी
भी
आपात
स्थिति
में
तत्काल
कार्रवाई
की
जाए।
ये
भी
पढ़ें: कैटेलोनिया
के
विदेश
मंत्री
के
साथ
की
बैठक,
मर्काबारना
फल-सब्जी
बाजार
का
किया
दौरा
झांसी
से
टूटा
टीकमगढ़
का
सड़क
संपर्क
बीते
24
घंटे
से
हो
रही
मूसलाधार
बारिश
के
चलते
टीकमगढ़
का
झांसी
से
सड़क
संपर्क
टूट
गया
है।
बीती
रात
भारी
बारिश
के
कारण
पूनोल
नाला
उफान
पर
आ
गया,
जहां
बैरिकेड्स
लगाए
गए
हैं
और
पुलिस
भी
बल
तैनात
किया
गया
है।
कलेक्टर
ने
लोगों
से
अपील
की
है
कि
वे
ऐसे
स्थानों
पर
न
जाएं
जहां
अधिक
जलभराव
हो।
ये
भी
पढ़ें: घर
लौट
रहे
मजदूरों
से
भरे
वाहन
को
रोका,
हादसे
का
आरोप
लगाकर
की
मारपीट,
रुपये
और
मोबाइल
भी
छीने
तेज
बहाव
में
बहा
पुल,
एक
दर्जन
गांवों
का
संपर्क
कटा
वहीं,
जिले
के
पलेरा
नगर
से
देरी
रोड
पर
स्थित
दांतगोरा
के
पास
पुल
तेज
बहाव
में
बह
गया,
जिससे
करीब
एक
दर्जन
गांवों
का
संपर्क
सड़क
से
पूरी
तरह
से
कट
गया
है।
देरी
गांव
के
निवासी
राजकुमार
ने
बताया
कि
बीती
रात
तेज
बारिश
के
कारण
पुल
पूरी
तरह
बह
गया,
जिससे
आवागमन
ठप
हो
गया
है।
जब
तक
पुल
की
मरम्मत
नहीं
होती,
तब
तक
इन
गांवों
का
संपर्क
बहाल
नहीं
हो
पाएगा।