MP WEATHER: प्रदेश में बारिश बनी आफत,नदी-नाले उफान पर, अशोकनगर में 3 घंटे में 6 इंच बारिश, 27 जिलों में अलर्ट

Rainfall becomes a disaster in the state, rivers and streams are in spate, 6 inches of rain in 3 hours in Asho

बारिश
से
घरों
में
भरा
पानी


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

मध्य
प्रदेश
में
स्ट्रांग
सिस्टम
एक्टिव
होने
की
वजह
से
कई
जिलों
में
तेज
बारिश
का
दौर
मंगलवार
को
जारी
रहा
अशोकनगर
में
तो
रिकॉर्ड
बारिश
हो
गई
महेश
3
घंटा
में
6
इंच
बारिश
से
तबाही
मच
गई। लगातार
हो
रही
तेज
बारिश
से
कई
जिलों
नदीं-नाले
उफान
पर
हैं। इधर
राजधानी
भोपाल
में
सुबह
से
बादल
छाए
रहे
शाम
को
तेज
बारिश
हुई।
प्रदेश
में
अगले
दो
दिन
बारिश
का
स्ट्रॉन्ग
सिस्टम
एक्टिव
रहेगा।
मौसम
विभाग
ने
जबलपुर,
ग्वालियर
समेत
27
जिलों
में
तेज
बारिश
का
अलर्ट
जारी
किया
है।
प्रदेश
में
तेज
बारिश
के
चलते
कई
ट्रेन
भी
प्रभावित
हुईं।
बीना-सागर-कटनी
रेलवे
ट्रैक
पर
गिरवर
रेलवे
स्टेशन
के
पास
मंगलवार
को
बारिश
 मिट्टी
और
मुरम
बहकर

गई।
3
घंटे
तक
ट्रैक
बंद
रहा।
कामायनी
एक्सप्रेस,
बिलासपुर
एक्सप्रेस,
राजरानी
एक्सप्रेस
ट्रेनें
मलबा
हटाए
जाने
तक
प्रभावित
रहीं।

Trending
Videos


इसलिए
हो
रही
प्रदेश
में
तेज
बारिश 

भोपाल
मौसम
विभाग
के
सीनियर
वैज्ञानिक
वेद
प्रकाश
ने
बताया
कि
 ओडिशा
के
ऊपर
स्थित
कम
दबाव
का
क्षेत्र
तेज
चाल
चलते
हुए
24
घंटे
के
भीतर
छत्तीसगढ़
पार
करते
हुए
मध्य
प्रदेश
में
प्रवेश
कर
चुका
है।
अभी
भी
कम
दबाव
के
क्षेत्र
के
रूप
में
विद्यमान
यह
मौसम
प्रणाली
पूर्वी
मध्यप्रदेश
के
ऊपर
स्थित
है,
वहीं
मानसून
द्रोणिका
भी
प्रदेश
से
गुजर
रही
है।
कम
दबाव
के
क्षेत्र
द्रोणिका
के
असर
से
बंगाल
की
खाड़ी
से
बड़ी
मात्रा
में
नमी

रही
है।
इसके
असर
से
प्रदेश
के
कई
हिस्से
विशेष
तौर
पर
पूर्वी
और
दक्षिणी
हिस्से
जमकर
भीग
रहे
हैं। 


विज्ञापन


विज्ञापन


बिजली
के
साथ
बहुत
भारी
बारिश
का
अलर्ट

मौसम
विभाग
द्वारा
जारी
अलर्ट
के
अनुसार
दमोह,
कटनी,
मंडला
कान्हाएनपी
में
होने
की
संभावना
है,
साथ
ही
रायसेन
सांची,
उत्तरी
सीहोर,
उत्तरी
सागर,
रीवा,
सीधी,
जबलपुर
भेड़ाघाट
एपी,
शिवपुरी
में
बिजली
के
साथ
भारी
बारिश
होने
की
संभावना
है।
 दतिया
रतनगढ़,
दक्षिणी
पन्ना
टीआर,
शहडोल
बाण
सागर
बांध,
मैहर,
उमरिया
बांधवगढ़,
मऊगंज
के
साथ-साथ
उत्तरी
भोपाल,
दक्षिणी
गुना,
राजगढ़,
शाजापुर,
दक्षिणी
सीहोर,
विदिशा
उदयगिरि,
नरसिंगपुर,
खंडवा
में
 बिजली
के
साथ
मध्यम
गरज
के
साथ
बारिश
होगी।
मुरैना,
ग्वालियर,
निवाड़ी
ओरछा,
छतरपुर
खजुराहो,
उत्तरी
पन्ना,
उत्तरी
सिवनी,
डिंडोरी,
अनुपपुर
अमरकंटक,
सतना,
सिंगरौली,
संजय
डुबरी
टीआर
और
दक्षिणी
भोपाल
बैरागढ़
एपी,
आगर,
बुरहानपुर,
हरदा
में
हल्की
बारिश
 रात
में
नर्मदापुरम
पचमढ़ी,
बैतूल,
देवास,
उज्जैन
महाकालेश्वर,
अशोकनगर,
दक्षिण
सागर,
छिंदवाड़ा,
श्योपुर
कलां,
भिंड,
टीकमगढ़,
भीमबेटिका,
दक्षिण
सिवनी,
बालाघाट,
मंदसौर,
चित्रकूट,
नीमच,
पांढुर्ना
में
बारिश
होगी।


अभी
तक
सीजन
की
35
प्रतिशत
बारिश
हुई

प्रदेश
में
अब
तक
एवरेज
12.9
इंच
पानी
गिर
चुका
है।
यह
सीजन
की
35
प्रतिशत
बारिश
है।
पश्चिमी
हिस्से
भोपाल,
इंदौर,
उज्जैन,
नर्मदापुरम,
ग्वालियर-चंबल
संभाग
में
एवरेज
से
5
प्रतिशत
ज्यादा
पानी
गिर
चुका
है,
जबकि
पूर्वी
हिस्से-
रीवा,
सागर,
जबलपुर
और
शहडोल
संभाग
में
17
प्रतिशत
कम
बारिश
हुई
है।
हालांकि,
3
दिन
से
इन
संभाग
के
जिलों
में
भी
तेज
बारिश
हो
रही
है।
बारिश
का
आंकड़ा
लगातार
बढ़
रहा
है।