Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा हत्याकांड के सबूत छुपाने वाले शिलोम जेम्स की शिलांग कोर्ट से जमानत

देशभर
में
चर्चित
राजा
रघुवंशी
हत्याकांड
में
शुक्रवार
को
राज
और
सोनम
को
किराए
का
मकान
दिलाने

सबूत
मिटाने
वाले
प्राॅपर्टी
ब्रोकर
शिलोम
जेम्स
की
जमानत
शिलांग
हाईकोर्ट
से
हो
गई
है।
पिछले
दिनों
शिलांग
पुलिस
उसे
गिरफ्तार
कर
इंदौर
से
ले
गई
थी
और
कोर्ट
के
आदेश
के
बाद
रिमांड
पर
लिया
था।
सरकारी
वकील
ने
उसकी
जमानत
का
विरोध
भी
किया
था
कि
आरोपी
ने
सबूतों
के
साथ
छेड़छाड़
की
है।
उसे
जमानत
नहीं
दी
जाए।


विज्ञापन

Trending
Videos

गुरुवार
को
सुनवाई
के
बाद
कोर्ट
ने
फैसला
सुरक्षित
रख
लिया
था।
शुक्रवार
को
जमानत
दे
दी
गई। केस
में
पहले
फ्लैट मालिक
लोकोंद्र
सिंह
तोमर
और
सुरक्षागार्ड
बलबीर
सिंह
की
जमानत
हो
चुकी
है।
तीन
आरोपियों
की
जमानत
होने
पर
राजा
रघुवंशी
के
परिजनों
ने
आपत्ति
ली
है।


विज्ञापन


विज्ञापन

भाई
विपिन
रघुवंशी
का
कहना
है
कि
पूरे
मामले
को
लेकर
कहा
कि
मेघालय
पुलिस
के
द्वारा
की
जा
रही जांच
में
निश्चित
तौर
पर
किसी
तरह
की
कोई
कमी
नजर

रही
है।
जेम्स
ने
साक्ष्य
छुपाए
और
मिटाए।
फिर
भी
उसकी
जमानत
इतनी
जल्दी
हो
जाना
कई
तरह
की
सवाल
खड़े
कर
रहा
है।

 

आरोपी
की
जमानत
मिलने
की
खबर
राजा
रघुवंशी
के
परिजनों
को
लगी
तो
उन्होंने
कहा
कि
पहले
भी
दो
लोगों
की
जमानत
हो
चुकी
है।
सोनम
अपने
परिजनों
से
फोन
पर
बात
कर
रही
है।
इस
केस
की
जांच
जमानत
पर
आए
आरोपी
प्रभावित
कर
सकते
है।
उन्होंने
कहा
कि
अब
हम
इन
जमानत
पर
आपत्ति
लेंगे।

आपको
बता
दें
कि
राजा
के
परिजन
लगातार
सोनम

उसके
परिवार
के
नार्को
टेस्ट
की
मांग
कर
रहे
है,
लेकिन
पुलिस
ने
यह
टेस्ट
नहीं
कराया।
अब
परिजन
कोर्ट
के
जरिए
नार्को
टेस्ट
की
मांग
करने
की
तैयारी
कर
रहे
है।