Balaghat News: ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज, आशा कार्यकर्ता ने की थी शिकायत

बालाघाट
में
आशा
कार्यकर्ता
की
शिकायत
पर
ब्लॉक
मेडिकल
ऑफिसर
के
खिलाफ
लांजी
पुलिस
ने
दुष्कर्म सहित
अन्य
धाराओं
के
तहत
प्रकरण
दर्ज
कर
लिया
है।
पीड़िता
का
आरोप
है
कि
बीएमओ
उसके
साथ
विगत
नौ साल
से
लगातार
दुष्कर्म
कर
रहा
है।
आरोपी
डॉक्टर
की
गिरफ्तारी
नहीं
हो
पाई
है
तथा
उसकी
सरगर्मी
से
तलाश
जारी
है।


विज्ञापन

Trending
Videos

एसडीओपी
लांजी
अंजुल
मिश्रा
से
प्राप्त
जानकारी
के
अनुसार,
50
वर्षीय
महिला
ने
शिकायत
दर्ज
करवाई
है
कि
ब्लॉक
मेडिकल
ऑफिसर
डॉ.
प्रदीप
गेडाम
ने
साल
2016
से
2024 तक
कई
बार
दुष्कर्म
किया।
पीड़ित
महिला
आशा
कार्यकर्ता
है।
पुलिस
ने
पीड़िता
की
शिकायत
पर
आरोपी
डॉक्टर
के
खिलाफ
धारा-
376
तथा
506
बी
के
तहत
प्रकरण
दर्ज
कर
लिया
है।
आरोपी
डॉक्टर
की
सरगर्मी
से
तलाश
जारी
है।


विज्ञापन


विज्ञापन

एसडीओपी
मिश्रा
ने
बताया
कि
पूर्व
में
भी
पीडित
महिला
ने
लांजी
पुलिस
थाने
में
आरोपी
डॉक्टर
के
खिलाफ
शिकायत
की
थी।
महिला
द्वारा
बाद
में
शिकायत
वापस
ले
ली
गई थी।
इसके
बाद
महिला
ने
हाईकोर्ट
में
याचिका
दायर
की
थी, जिसमें
कहा
गया
था
कि
पुलिस
ने
उसकी
शिकायत
पर
प्रकरण
दर्ज
नहीं
किया
है।

महिला
सुनवाई
के
दौरान
पुलिस
में
शिकायत
दर्ज
करवाए जाने
के
संबंध
में
कोई
साक्ष्य
प्रस्तुत
नहीं
कर
पाई
थी,
जिसके
बाद
न्यायालय
ने
हस्तक्षेप
करने
से
इंकार
करते
हुए
महिला
की
याचिका
को
खारिज
कर
दिया
था।
एकलपीठ
ने
महिला
को
स्वतंत्रता
दी
थी
कि
वह
थाने
में
आरोपी
की शिकायत
कर
सकती
है
और
उसकी
कार्रवाई पर
विधि
अनुसार
कार्रवाई होगी।