एनसीबी
वाहन
को
मारी
टक्कर
–
फोटो
:
अमर
उजाला
विस्तार
केंद्रीय
नारकोटिक्स
ब्यूरो
जावरा
जिला
रतलाम
की
टीम
ने
चित्तौड़गढ़-बारां
हाइवे
पर
कोटा
हैंगिंग
ब्रिज
के
पास
से
एक
पिकअप
वाहन
की
घेराबंदी
कर
दो
आरोपियों
को
गिरफ्तार
कर
उनके
कब्जे
से
नौ क्विंटल
11
किलो
540
ग्राम
डोडा
चूरा
जब्त किया।
टीम
ने
जब
पिकअप
वाहन
की
घेराबंदी
की
तो
पिकअप
सवार
तस्करों
ने
भागने
के
लिए
एनसीबी
की
टीम
के
वाहन
को
टक्कर
मार
दी।
वहीं,
पिकअप
को
रिवर्स
लेकर
एक
सवारी
वाहन
को
भी
टक्कर
मार
दी,
जिससे
दोनों
वाहन
क्षतिग्रस्त
हो
गए।
विज्ञापन
रतलाम
जिले
की
जावरा
तहसील
की
केंद्रीय
नारकोटिक्स
टीम
ने
मुखबिर
सूचना
के
आधार
पर
चित्तौड़गढ़-बारां
हाइवे
पर
कोटा
हैंगिंग
ब्रिज
के
पास
नयागांव
टोल
प्लाजा
पर
एक
महिंद्रा
बोलेरो
पिकअप
क्रमांक
RJ-
01
GD-
0336
को
रोककर
पिकअप
वाहन
की
तलाशी
ली। उसमें
45
बैग
में
भरा
नौ क्विंटल
11
किलो
540
ग्राम
डोडा
चूरा
जब्त किया
गया।
विज्ञापन
NCB
अधिकारी
ने
बताया
कि
पिकअप
वाहन
में
मंदसौर
(मप्र)
क्षेत्र
से
अवैध
मादक
पदार्थ
डोडा
चूरा
भरकर
ले
जाया
जा
रहा
था।
उक्त
तस्करों
को
पकड़ने
के
लिए
36
घंटे
से
अधिक
समय
तक
सघन
निगरानी
रखी
गई, जिसके
बाद
29
नवंबर
2024
की
सुबह
नयागांव
टोल
प्लाजा,
कोटा
पर
जब
पिकअप
वाहन
को
रोकने
का
इशारा
किया
तो
तस्करों
ने
NCB
के
वाहन
को
सामने
से
टक्कर
मार
दी।
उसके
बाद
उन्होंने
वाहन
को
रिवर्स
कर
पीछे
खड़ी
एक
अन्य
कार
को
भी
टक्कर
मार
दी,
जिससे
दोनों
वाहन
क्षतिग्रस्त
हो
गए।
तस्करों
ने
मौके
से
भागने
की
भी
कोशिश
की। लेकिन
सीबीएन
की
टीम
ने
उन्हें
घेराबंदी
कर
गिरफ्तार
कर
लिया।
टीम
ने
पिकअप
वाहन
और
डोडा
चूरा
जब्त कर
दो
आरोपियों
को
गिरफ्तार
किया
है।
दोनों
आरोपियों
के
खिलाफ
नारकोटिक्स
ड्रग्स
एंड
साइकोट्रॉपिक
सब्सटेंस
एक्ट
1985
के
तहत
मामला
दर्ज
किया
गया
है।