
मध्य
प्रदेश
के
सागर
में
बड़ी
ठगी
का
मामला
सामने
आया
है।
बीना
रिफायनरी
के
अधिकारी
ज्यादा
मुनाफा
बनाने
के
लालच
में
एक
करोड़
सात
लाख
रुपये
गंवा
बैठे।
वॉट्सएप
की
लिंक
से
सारा
खेल
हो
गया।
अब
पुलिस
मामले
की
जांच
कर
रही
है।
विज्ञापन
Trending
Videos
ये
भी
पढ़ें- ईद
की
नमाज
के
बाद
फिलीस्तीन
के
समर्थन
में
पोस्टर,
मंत्री
बोले-
ऐसी
फिरकापरस्ती
की
मानसिकता
नहीं
चलेगी
विज्ञापन
बता
दें
कि
सागर
जिले
के
बीना
तहसील
अंतर्गत
आगासौद
गांव
में
स्थित
बीपीसीएल
रिफाइनरी
के
एक
अधिकारी
के
साथ
एक
करोड़
से
ज्यादा
की
धोखाधड़ी
हो
गई।
आगासौद
थाना
प्रभारी
नितिन
पाल
ने
बताया
कि
बीना
बीपीसीएल
रिफाइनरी
में
मनीष
कुमार
सिंह
प्रबन्धक
के
पद
पर
पदस्थ
हैं।
ऑनलाइन
ट्रेडिंग
में
लगभग
एक
करोड़
सात
लाख
66
हजार
रुपये
की
ठगी
का
शिकार
हो
गए।
ये
भी
पढ़ें- बरौनी
एक्सप्रेस
की
बोगी
में
लगी
आग,
सवा
घंटे
की
मशक्कत
के
बाद
ट्रेन
को
किया
रवाना
गौरतलब
है
पाल
शेयर
खान
एप
के
माध्यम
से
शेयर
मार्केट
में
पैसा
लगाते
थे,
लेकिन
जनवरी
माह
में
वॉट्सएप
ग्रुप
में
एड
किया
गया
और
जोड़ने
वाले
मनोज
जोशी
व
अन्य
एडमिन
सालवी
अग्रवाल
थे।
उन्होंने
रिफाइनरी
अधिकारी
के
लिए
वॉट्सएप
पर
एक
लिंक
भेजी,
जो
शेयर
खान
एप
की
नकली
लिंक
थी।
वही
लिंक
ओपन
करते
ही
रिफाइनरी
अधिकारी
के
धोखाधड़ी
का
सिलसिला
शुरू
हुआ
और
लंबी
रकम
दांव
पर
लगा
बैठे।
जब
लिंक
पर
फायदा
दिखा
और
पैसे
निकालने
की
कोशिश
की
तो
पता
चला
कि
वह
एक
स्कैम
का
शिकार
हो
चुके
हैं
और
अपनी
रकम
नकली
एप
से
गंवा
चुके
हैं।
मामले
में
उन्होंने
आगासोद
थाने
में
शिकायत
की।
मामला
दर्ज
किया
गया
है
और
पुलिस
ऑनलाइन
फ्रॉड
की
जाच
में
जुटी
है।
पुलिस
थाना
आगासौद
पुलिस
थाना
आगासौद