Indore News: धर्मांतरण के लिए 6 लाख रुपए और नौकरी, हिंदू जागरण मंच ने किया पर्दाफाश

Religious Conversion hindu to christian Indore news hindu jagran manch

आरोपी
दंपति


फोटो
:
अमर
उजाला,
इंदौर

विस्तार

इंदौर
के
विजय
नगर
क्षेत्र
में
धर्मांतरण
का
एक
चौंकाने
वाला
मामला
सामने
आया
है।
हिंदू
जागरण
मंच
के
सदस्यों
ने
रात
के
समय
एक
दंपति
को
रंगे
हाथों
पकड़ा
और
पुलिस
के
हवाले
कर
दिया।
यह
मामला
मजदूर
परिवार
की
महिला
गौरीबाई
की
शिकायत
पर
दर्ज
किया
गया,
जिसमें
उसने
आरोप
लगाया
कि
दंपति
उसे
और
उसके
परिवार
को
ईसाई
धर्म
अपनाने
के
लिए
रुपए
और
नौकरी
का
लालच
दे
रहे
थे।
हिंदू
जागरण
मंच
के
संयोजक
राजकुमार
टेटवाल
और
मानसिंह
राजावत
को
स्कीम
नंबर
136
में
धर्मांतरण
गतिविधि
की
सूचना
मिली
थी।
वहां
पहुंचने
पर
उन्होंने
मजदूर
परिवार
से
बात
की
और
जॉनी
नामक
व्यक्ति
और
उसकी
पत्नी
शैली
को
पकड़
लिया। मानसिंह
राजावत
ने
बताया
कि
दंपति
को
पुलिस
को
सौंप
दिया
है। 


विज्ञापन

Trending
Videos


केरल
के
रहने
वाले
हैं
आरोपी
दंपति

जॉनी
और
शैली
ने
पूछताछ
के
दौरान
खुद
को
केरल
का
निवासी
बताया
और
यह
स्वीकार
किया
कि
वे
धर्मांतरण
का
काम
करते
हैं।
हिंदू
जागरण
मंच
के
संयोजक
राजकुमार
ने
बताया
कि
दंपति
ने
मजदूर
परिवार
को
6
लाख
रुपए
और
नौकरी
का
लालच
देकर
धर्म
परिवर्तन
के
लिए
प्रेरित
किया
था।


विज्ञापन


विज्ञापन


अलीराजपुर
की
गौरीबाई
पर
बना
रहे
थे
दबाव

गौरीबाई,
जो
मूल
रूप
से
जोबट,
अलीराजपुर
की
निवासी
है,
ने
पुलिस
को
बताया
कि
वह
इंदौर
में
काम
की
तलाश
में
आई
थी।
जॉनी
और
शैली
स्कीम
नंबर
136
में
किराये
के
मकान
में
रहते
थे
और
एक
साल
पहले
उनसे
संपर्क
किया
था।
दोनों
ने
धर्म
ग्रंथों
और
धार्मिक
पुस्तकों
के
माध्यम
से
बातचीत
शुरू
की
और
ईसाई
धर्म
अपनाने
पर
आर्थिक
स्थिति
सुधारने
और
अच्छी
नौकरी
का
वादा
किया।
सोमवार
शाम
को
जॉनी
और
शैली
उनके
घर
आए
और
प्रवचन
देने
के
साथ
उनके
बेटे
और
बेटी
को
धर्म
परिवर्तन
के
लिए
प्रेरित
करने
लगे।
उन्होंने
धार्मिक
पुस्तकों
और
मंत्रों
का
जाप
करवाया।
जब
इस
घटना
की
जानकारी
अन्य
लोगों
को
हुई,
तो
उन्होंने
दंपति
को
रोका
और
हिंदू
जागरण
मंच
को
सूचना
दी।
पुलिस
ने
महिला
की
शिकायत
पर
जॉनी
पुत्र
जॉर्ज
और
उसकी
पत्नी
शैली
के
खिलाफ
मामला
दर्ज
कर
लिया
है।