

अनिल
सोनकर,
उप
पुलिस
अधीक्षक
–
फोटो
:
अमर
उजाला
विस्तार
देश
की
रक्षा
करने
वाले वीर
सैनिक
भी
अब
सुरक्षित
नहीं
रहे।
चंद
पैसों
के
लिए लुटेरे
अब
उन्हें
भी
अपना
निशाना
बनाने
से
पीछे
नहीं
हट
रहे
हैं। होली
के
दिन
रीवा
जिले
के
गुढ़
थाना
क्षेत्र
में
खून
से
लथपथ
एक
व्यक्ति अधमरी
हालत
में
स्थानीय
लोगों
को
दिखाई
दिया
था।
उसके
बाद
उसकी
सूचना
पुलिस
को
दी
गई।
मौके
पर
पहुंची
पुलिस
ने
घायल
व्यक्ति
को
तत्काल
इलाज
के
लिए अस्पताल
भेजा।पुलिस
ने
जब
जांच
की
तो
पता
चला
कि घायल
व्यक्ति इंडियन
एयरफोर्स
में
तैनात
है। जानकारी
लगते
ही
पुलिस
के हाथ
पांव
भी
फूल
गए। पुलिस
ने
अज्ञात
आरोपियों
के
विरुद्ध
मामला
पंजीबद्ध
किया
और
घटना
की
जांच
शुरू कर
दी।
घटना
गुढ़
थाना
क्षेत्र
स्थित
रानीबाग
बाइपास
रोड
की
है। होली
के
ठीक
दूसरे
दिन
एक
अज्ञात
व्यक्ति मरणासन्न हालत
में
खून
से
लथपथ
स्थानीय
लोगों
को
दिखाई
पड़ा,
जिसके
शरीर
पर
कई
गंभीर
घाव
के
निशान
थे। स्थानीय
लोगों
ने
तत्काल
इसकी
सूचना
डायल
100
पुलिस
को
दी।
सूचना
मिलते
ही
मौके
पर
पुलिस
पहुंची
और
घायल
को
इलाज
के
लिए
रीवा
के
संजय
गांधी
अस्पताल
में
लाकर
भर्ती
कराया। बाद
में
सोशल
मीडिया
के
माध्यम
से
घायल
के
परिजनों
को
सूचना
मिली,
जिसके
बाद
घायल
की
पहचान
हो
सकी,
जिनका
नाम
रजनीश
गौतम
है।
जो
कि इंडियन
एयरफोर्स
में
तैनात
हैं
और
होली
की
छुट्टियां
मनाने
अपने
घर
गुढ़
आए
हुए
थे।
घायल
जवान
को
लखनऊ
के
आर्मी
अस्पताल
में
कराया
गया
भर्ती
इलाज
के
लिए रीवा
के
संजय
गांधी
अस्पताल
में
भर्ती
एयरफोर्स
के
जवान
रजनीश
गौतम
की
हालत
को
गंभीर
देखते
हुए
परिजन
उन्हें
लखनऊ
के
आर्मी
अस्पताल
ले
गए।
जहां
पर
इलाजरत
जवान
की
हालत
अब
भी
गंभीर
बनी
हुई
है, जिनका
उपचार
डॉक्टरों
के
द्वारा
लागातार
किया
जा
रहा
है। रजनीश
गौतम
के
साथ
जबरदस्त मारपीट की गई
थी,
जिसकी
वजह
से
वह
बेहोशी
की
हालत
में
थे।
होश
आया
तो
जवान
ने
बताई
सच्चाई
मिली
जानकारी
के
अनुसार,
घटना
दिनांक
को
एयरफोर्स
के
जवान
रजनीश
गौतम
अपने
एक
दोस्त
के
साथ
घर
से
बाहर
घूमने
के
लिए गए
हुए
थे।
इसी
दौरान
राजनीश
के
दोस्त
ने
उन्हें
कोलड्रिंक
मिलाकर
नशीले
पदार्थ
का
सेवन
करा
दिया।
कुछ
देर
बाद
रजनीश
के
दोस्त
के
अन्य
साथी
वहां
पर
पहुंचे
और
राजनीश
के
साथ
मारपीट
करनी
शुरू कर
दी
और
मरणासन्न हालत
तक
वह
उन्हें
पीटते
रहे
और
फिर
उनके
साथ
लूट
की
वरदात
को
भी
अंजाम
दिया।
बदमाशों
ने
उनके
सोने
की
चार
अंगूठी,
सोने
की
चेन
और
हाथ
में
बंधा
सोने
का
ब्रेसलेट
भी
लूट
लिया। इसके
बाद
रजनीश
गौतम
को
अधमरी
हालत
में
छोड़कर
घटना
स्थल
से
फरार
हो
गए।
घटना
की जांच
करने
रीवा
के
गुढ़
पहुंचे
एयरफोर्स आधिकारी
पूरे
घटनाक्रम
की
जानकारी
जब
एयरफोर्स
के
जवान
राजनीश
गौतम
के
अधिकारियों
को
हुई
तो
उनकी
एक
टीम
गुरुवार
को
रीवा
के
गुढ़
पहुंची
और
पुलिस
के
वरिष्ठ
अधिकारियों
को
सूचना
दी।
एयरफोर्स
के
आधिकारी
वॉरेंट
ऑफिसर
ने
पुलिस
टीम
के
साथ
घटना
की
तफ्तीश
की।
जानकारी
के
मुताबिक,
एयरफोर्स
के
विंग
कमांडर
ने
भी
पुलिस
अधीक्षक
से
घटना
के
संबंध
में
बातचीत
की
और
जल्द
से
जल्द
घटना
की
जांच
करके
कार्रवाई
के
निर्देश
दिए।
सोशल
मीडिया
के
माध्यम
से
परिजनों
को
हुई
थी
घटना
की
जानकारी
मामले
पर
उप
पुलिस
अधीक्षक
अनिल
सोनकर
ने
बताया,
बीते
26
मार्च
को
गुढ़
थाना
क्षेत्र
के
रानीबाग
बाइपास
से
स्थानीय
लोगों
ने
डायल
100
पुलिस
को
सूचना
दी
थी।
सूचना
मिलने
के
बाद
मौके
पर
पुलिस
की
टीम
पहुंची। वहां
पर
एक
अज्ञात
व्यक्ति घायल
अवस्था
में
पड़ा
हुआ
दिखाई
दिया।
पुलिस
ने
इलाज
के
लिए घायल
व्यक्ति
को
अस्पताल
पहुंचाया। बाद
में
सोशल
मीडिया
से
घायल
के
परिजनों
को
जानकारी
हुई,
जिसके
बाद
जानकारी
हुई
कि घायल
व्यक्ति राजनीश
गौतम
एयरफोर्स
का
जवान
है।परिजन
रजनीश
को
लखनऊ
के
अस्पताल
ले
गए,
जहां
पर
उनका
उपचार
किया
जा
रहा
है।
विज्ञापन
सोनकर
ने
बताया
कि मामले
पर
रजनीश
गौतम
के
एक
साथी
से
पूछताछ
की
जा
रही
है। जो
भी
तथ्य
आएंगे,
उसके
आधार
पर
आगे
की
कार्रवाई
की
जाएगी।
एयरफोर्स
के
वॉरेंट
ऑफिसर
रीवा
आए
थे,
जिनके
द्वारा
स्पॉट
इंस्पेक्शन
किया
गया।
पुलिस
के
पास
घटना
के
संबंध
में
जो
जानकारी
थी,
उसे
उपलब्ध
कराई
गई। जांच
की
जाएगी,
अगर
कोइ
दोषी
पाया
जाता
है
तो
उसके
विरुद्ध
कड़ी
कार्रवाई
की
जाएगी।