Jabalpur: आरपीएफ के जवान ने ट्रेन से गिरे युवक की बचाई जान, घटना को देखकर बेसुध हो गई मां

RPF jawan saves life of young man who fell from train

आरपीएफ
के
जवान
ने
ट्रेन
से
गिरे
युवक
की
बचाई
जान,


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

जबलपुर
रेलवे
स्टेशन
के
प्लेटफार्म
क्रमांक
6
पर
उस
वक्त
हड़कंप
मच
गया,
जब
एक
युवक
ट्रेन
एवं
प्लेटफार्म
के
बीच
में
फंस
गया।
घटना
को
देखकर
मौके
पर
मौजूद
लोगों
में
चीख
पुकार
मच
गई।
वहीं
बच्चों
के
साथ
स्टेशन
पर
आई
मां
बच्चों
को
ट्रेन
के
नीचे
देखकर
बेहोश
हो
गई।

दरअसल
आगरा
जा
रहे
बेटे
को
छोड़ने
आई
महिला
और
छोटे
बेटे
का
पैर
फिसल
गया,
तभी
प्लेटफार्म
ड्यूटी
पर
तैनात
जवान
भाग
सिंह
ने
मां-बेटे
को
तत्काल
खींचकर
बचा
लिया।
बेटे
को
कोई
ज्यादा
चोट
नहीं
आई।
जानकारी
के
अनुसार
जीव
पाण्डेय
45
वर्षीय
संगीता
पत्नी
अपने
बेटे
को
बद्री
नारायण
पाण्डेय
को
ट्रेन
में
बैठने
आई
थीं।

ट्रेन
के
प्रस्थान
की
सूचना
की
घोषणा
होते
ही
यात्रियों
को
छोड़ने
आए
परिवार
के
लोग
प्लेटफार्म
पर
उतरने
लगे,
तभी
पैर
फिसल
गया।
छोटे
पुत्र
सोनू
को
साथ
लेकर
जबलपुर
स्टेशन
आई
थीं।
ऑपरेशन
जीवन
रक्षक
के
तहत
प्लेटफार्म
छह
में
गाड़ी
संख्या
22181
से
उतरते
समय
प्लेटफार्म
गैप
में
रोल
होने
लगीं।
शोर
गुल
मचाने
पर
प्लेटफार्म
ड्यूटी
पर
तैनात
जवान
ने
जान
बचा
ली।


विज्ञापन


विज्ञापन