Sagar: वन विभाग ने भाजपा के पूर्व विधायक के बंगले पर सर्चिंग, 45 वन्यजीवों की खाल और सींग किए जब्त

Sagar: Forest department searched the bungalow of former MLA, seized skins and horns of 45 wild animals

पूर्व
विधायक
के
घर
सर्चिंग
में
मिली
बाघ
की
खाल


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

बंडा
के
पूर्व
भाजपा
विधायक
हरवंश
सिंह
राठौर
के
सदर
बाजार
स्थित
बंगले
पर
सोमवार
को
वन
विभाग
की
संयुक्त
टीम
ने
सर्चिंग
की।
इस
दौरान
राठौर
परिवार
के
पास
45
वन्यजीवों
की
रजिस्टर्ड
खालें,
सींग
और
ट्रॉफियां
बरामद
हुईं।
इनमें
बाघ,
तेंदुआ,
काला
हिरण,
चौसिंगा,
सांभर
और
चिंकारा
सहित
अन्य
वन्यजीवों
के
अवशेष
शामिल
हैं।
जांच
में
इन
वस्तुओं
के
वैधानिक
दस्तावेज
भी
पाए
गए।


विज्ञापन

Trending
Videos


गोपनीयता
में
की
गई
कार्यवाही

वीरांगना
दुर्गावती
टाइगर
रिजर्व
और
उत्तर-दक्षिण
वन
मंडल
की
टीम
ने
दोपहर
में
बंगले
पर
छापा
मारा।
कार्यवाही
शाम
तक
चली,
जिसे
पूरी
तरह
गोपनीय
रखा
गया।
मीडिया
को
इस
बारे
में
कोई
जानकारी
नहीं
दी
गई,
और
राठौर
परिवार
की
तरफ
से
भी
अब
तक
कोई
बयान
सामने
नहीं
आया
है।


विज्ञापन


विज्ञापन


मगरमच्छ
भी
हुए
थे
रेस्क्यू

वन
विभाग
के
पुराने
नियमों
के
अनुसार,
वन्यजीवों
की
खाल,
सींग
या
अन्य
अवशेष
रजिस्ट्रेशन
के
आधार
पर
निजी
संपत्ति
में
रखे
जा
सकते
हैं।
इससे
पहले
राठौर
के
प्राइवेट
जू
से
वन
विभाग
ने
4
मगरमच्छों
को
रेस्क्यू
किया
था,
जिन्हें
परिवार
ने
40
साल
से
पाल
रखा
था।


आयकर
छापे
में
मिली
थीं
अनियमितताएं

हाल
ही
में
आयकर
विभाग
की
छापेमारी
के
दौरान
राठौर
के
घर
से
14
किलो
सोना,
3.8
करोड़
नकद
और
4
मगरमच्छ
मिले
थे।
वन
विभाग
की
यह
सर्चिंग
उसी
के
तहत
की
गई
विस्तृत
जांच
का
हिस्सा
मानी
जा
रही
है।