Sagar News: चोरी की अजीबोगरीब शिकायत लेकर थाने पहुंची महिला, पड़ोसियों पर लगाया आरोप, पुलिस हैरान

Sagar News: A woman reached the police station with a complaint of water theft in Khurai Awas Colony

शिकायत
लेकर
थाने
पहुंची
महिला।


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

अभी
तक
आपने
धन
दौलत,
वाहन
या
अन्य
तरह
की
चोरी
के
कई
मामले
देखें
सुने
होंगे,
लेकिन
सागर
जिले
के
खुरई
से
एक
अजीबोगरीब
चोरी
होने
का
मामला
सामने
आया
है।
इसको
सुनकर
पुलिस
भी
आश्चर्य
में
पड़
गई। 

दरअसल
खुरई
के
आवास
कॉलोनी
के
ब्लॉक
नंबर
36

के
मकान
नंबर-3
में
रहने
वाली
मुन्नी
बाई
कोरी
ने
खुरई
शहरी
पुलिस
थाने
पहुंचकर
पानी
चोरी
की
शिकायत
की।
महिला
के
घर
की
टंकी
का
पानी
ही
चोरी
हो
गया।
महिला
ने
आरोपियों
पर
कार्रवाई
करने
की
मांग
की
है। 


विज्ञापन


विज्ञापन

महिला
ने
अपनी
शिकायत
में
बताया
कि
वह
मनिहारी
की
दुकान
लगाती
है।
इस
समय
पानी
की
भारी
किल्लत
चल
रही
है।
दो
दिन
पहले
ही
उसने
पानी
खरीद
कर
अपनी
500
लीटर
की
टंकी
में
भरवाया
था।
रोजाना
की
तरह
वह
फिर
से
अपनी
दुकान
लगाने
के
लिए
बाजार
पहुंच
गई।
आज
शनिवार
को
महिला
ने
जब
टंकी
देखी
तो
वह
खाली
थी।
महिला
को
शक
है
कि
उसके
पड़ोसियों
ने
टंकी
से
पानी
चोरी
कर
लिया
है।
टंकी
से
पानी
चोरी
कर
उसके
पड़ोसी
महिला
को
परेशान
करना
चाहते
हैं।
इसलिए
चोरी
करने
वालों
का
पता
लगाकर
कार्रवाई
करने
की
मांग
की
थी।

खुरई
शहरी
थाना
प्रभारी
शशि
विश्वकर्मा
ने
बताया
कि
एक
महिला
पानी
चोरी
की
शिकायत
लेकर
आई
हुई
थी।
महिला
ने
बताया
था
कि
उसने
सौ
रुपये
में
पानी
की
टंकी
को
भरवाया
था।
महिला
की
पीड़ा
को
सुनकर
टैंकर
को
भिजवाकर
पानी
भरवा
दिया
गया
है।