Sagar News: सहायक समिति प्रबंधकों ने दिया सामूहिक त्याग पत्र, गेहूं खरीदी होगी प्रभावित

Sagar News: सहायक समिति प्रबंधकों ने दिया सामूहिक त्याग पत्र, गेहूं खरीदी होगी प्रभावित
Sagar News: सहायक समिति प्रबंधकों ने दिया सामूहिक त्याग पत्र, गेहूं खरीदी होगी प्रभावित

सामूहिक
त्याग
पत्र
देते
हुए


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

सागर
के
आधा
दर्जन
से
अधिक
ब्लॉकों
में
सामूहिक
रूप
से
एकत्रित
होकर
सहायक
समिति
प्रबंधकों
ने
त्यागपत्र
दिया
है।
वहीं,
गढाकोटा
के
बाद
अब
रहली
ब्लॉक
के
सहायक
समिति
प्रबंधकों
द्वारा
पद
से
सामूहिक
त्याग
पत्र
एसडीएम
गोविंद दूबे
को
सौंपा
गया
है।

त्याग
पत्र
में
सहायक
समिति
प्रबंधकों
द्वारा
चार
कारण
बताए
गए हैं,
जिनमें
कैडर
भर्ती
प्रक्रिया
में
25
साल
से
कार्यरत
होने
के
बाद
भी
वंचित
रखना,
उपार्जन
कार्य में
लंबित
भुगतान,
प्रशांगिक
व्यय,
हम्मली
व्यय
प्राप्त

होना,
सम्मान
जनक
वेतन
प्राप्त
न होना,
सेवा
उपरांत
स्वयं
और परिवार
का
भविष्य
सुरक्षित
न होना
बताया
गया
है।
इसके
पहले गढाकोटा
में
भी कारण
बताते
हुए
सहायक
समिति
प्रबंधकों
द्वारा
सामूहिक
त्याग
पत्र
दिया
गया था।

गौरतलब
है कि अभी
गेहूं
खरीदी
प्रारम्भ
होना
है।
इसके
आलावा
समितियों
द्वारा
किसानों
को
खाद
आदि
का
भी
विक्रय
किया
जाता
है।
अचानक
से
एक
साथ
सामूहिक
त्याग
पत्र
देने
का
बड़ा
असर
सीधा
किसान
पर
पड़ेगा।
त्याग
पत्र
देने
वालों
में
रहली
समिति
के
अटल
भारद्वाज,
छिरारी
के
विजय
जैन,
जूना
से
ताराचंद
जैन,
खमरिया
के
संजय
पाण्डेय,
धनंगुवा
के
सुशील
जैन,
कड़ता
के
रवि
चौबे,
चांदपुर
के
मुरारी
लाल
दीक्षित,
पटना
बुजुर्ग
के
विनीता
तिवारी,
बलेह
के
अंगिरा
मिश्रा और
खैराना
के
दीपक
चौबे
शामिल
हैं।
एसडीएम
गोविंद दुबे
ने
बताया
कि सहायक
समिति
प्रबंधकों
द्वारा
डीआरसीएस
के
नाम
अपना
त्याग
पत्र
दिया
है,
जिसमें
अपने
प्रमुख
कारण
भी
बताए हैं,
जिसे
संबंधित
विभाग
को
भेजा
जाएगा।