Sagar News: निर्वाचन कार्य में लापरवाही आई सामने, कलेक्टर ने दो उपयंत्रियों को किया निलंबित

Sagar News Negligence in election work came to fore collector suspended two sub-engineers

सामग्री
जमा
करने
मतदान
दलों
का
आना
शुरू


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

सागर
कलेक्टर
एवं
जिला
निर्वाचन
अधिकारी
दीपक
आर्य
ने
नगर
पालिका
निगम
के
दो
उपयंत्री
राजकुमार
साहू
और
आशिमा
तिर्की
को
निलंबित
किया
है।
लोकसभा
निर्वाचन
में
विधानसभा
क्षेत्र
041-सागर
में
निर्वाचन
सम्पन्न
कराने
के
लिए
राजकुमार
साहू
और
आशिमा
तिर्की
को
दिये
गये
निर्वाचन
दायित्वों
का
निर्वाहन
गंभीरता
से
नहीं
किया
गया,
जिससे
निर्वाचन
प्रक्रिया
में
बांधा
उत्पन्न
हुई
है।

बता
दें
कि
उनका
यह
कृत्य
मध्यप्रदेश सिविल
सेवा
(आचरण)
नियम
1965
के
नियम
तीन का
स्पष्ट
उल्लंघन
है।
जो
कि
अवचार
की
श्रेणी
में
आता
है।
दोनों
उपयंत्रियों
को
मप्र सिविल
सेवा
(वर्गीकरण,
नियंत्रण

अपील)
नियम,
1966
के
नियम
नौ के
अंतर्गत
तत्काल
प्रभाव
से
निलंबित
किया
गया
है।
निलंबन
अवधि
में
उन्हें
मुख्यालय
मुख्य
कार्यपालन
अधिकारी
स्मार्ट
सिटी
सागर
निर्धारित
किया
गया
है।
नियमानुसार
निर्वाह
भत्ता
देय
होगा।