
घटना
केंट
थाना
क्षेत्र
के
सदर
इलाके
की
है।
इस
लेकर
हिंदू
संगठन
और
भाजपा
से
जुड़े
लोगों
के
साथ
नरयावली
विधायक
ने
घटना
में
शामिल
लोगों
के
खिलाफ
सख्त
कार्रवाई
की
मांग
की
है।

गाड़ियों
में
की
गई
तोड़फोड़।
–
फोटो
:
अमर
उजाला
विस्तार
सागर
जिले
के
सदर
इलाके
में
शनिवार
देर
रात्रि
दो
पक्षों
में
विवाद
हो
गया।
बताया
जा
रहा
है
कि
एक
ई
रिक्शा
चालक
धार्मिक
गाने
बजाते
हुए
जा
रहा
था।
इस
दौरान
उसे
और
उसके
साथी
को
एक
खास
वर्ग
के
लोगों
ने
जमकर
पीट
दिया।
साथ
ही
बीच
बचाव
के
दौरान
एक
युवक
पर
चाकू
से
हमला
भी
कर
दिया।
घटना
की
जानकारी
दूसरे
पक्ष
के
लोगों
को
लगी
तो
वे
मौके
पर
जमा
हो
गए।
इससे
हाल
तनाव
पूर्ण
हो
गए।
गाली
गलौज
के
बाद
पथराव
शुरू
हो
गया
और
वाहनों
में
भी
तोड़फोड़
की
गई।
बबाल
रोकने
के
लिए
सागर
एसपी
समेत
बड़ी
संख्या
में
पहुंचे
पुलिस
बल
ने
लाठी
चार्ज
कर
लोगों
को
खदेड़ा
और
हालात
काबू
में
किए।
जानकारी
अनुसार
यह
घटना
केंट
थाना
क्षेत्र
के
सदर
इलाके
के
मुहाल
12
की
है।
इस
पूरे
घटनाक्रम
को
लेकर
हिंदू
संगठन
और
भाजपा
से
जुड़े
लोगों
के
साथ
नरयावली
विधायक
केंट
थाने
पहुंचे
और
मामले
में
शामिल
लोगों
के
खिलाफ
सख्त
कार्रवाई
की
मांग
की
है।
मांगे
नहीं
मानने
पर
सदर
इलाके
में
बंद
का
एलान
किया
गया
है।
सागर
एसपी
अभिषेक
तिवारी
ने
कहा
कि
मामले
की
जांच
की
जा
रही
है।
पुलिस
घटनास्थल
के
आसपास
लगे
सीसीटीवी
कैमरों
की
फुटेज
निकलवा
रही
है।
इसके
आधार
पर
आरोपियों
की
पहचान
कर
उनपर
कड़ी
कार्रवाई
की
जाएगी।
पुलिस
हालत
पर
नजर
बनाए
हुए
है,
इलाके
में
पुलिस
बल
तैनात
किया
गया
है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन