सकल
हिंदू
समाज
ने
बांग्लादेश
में
हिंदुओं
और
अन्य
अल्पसंख्यकों
पर
हो
रहे
अत्याचार
के
विरोध
में
3
दिसंबर
को
गुना
में
बड़े
स्तर
पर
रैली
निकालने
का
आह्वान
किया
है।
रविवार
को
आयोजित
पत्रकार
वार्ता
में
इस
रैली
के
उद्देश्य
और
तैयारियों
की
जानकारी
दी
गई।
पंचमुखी
हनुमान
मंदिर
के
महंत
सियारामदास
महाराज,
दिनेश
श्रीवास्तव,
गायत्री
परिवार
की
ऊषा
शर्मा,
एमपी
शर्मा
और
पीएस
चौहान
ने
बताया
कि
बांग्लादेश
में
हिंदुओं
सहित
अन्य
अल्पसंख्यकों
को
प्रताड़ित
किया
जा
रहा
है।
उन्होंने
कहा
कि
वहां
की
सरकार
ने
70,000
अल्पसंख्यक
कर्मचारियों
को
जबरन
इस्तीफा
दिलवाया
है
और
इस्कॉन
मंदिर
के
प्रतिनिधियों
सहित
साधु-संतों
को
जेल
में
डाल
दिया
गया
है।
मानवाधिकार
संगठनों
की
चुप्पी
पर
भी
सवाल
उठाए
गए।
सकल
हिंदू
समाज
के
अनुसार,
विरोध
प्रदर्शन
के
तहत
दोपहर
1
बजे
से
मौन
जुलूस
निकाला
जाएगा।
सभी
समाजों
और
संगठनों
को
इस
अभियान
से
जुड़ने
के
लिए
आमंत्रित
किया
गया
है।
इसके
लिए
जिला
स्तर
पर
व्यापक
जनसंपर्क
अभियान
चलाया
जा
रहा
है।
गौरतलब
है
कि
3
दिसंबर
को
मध्यप्रदेश
के
अन्य
जिलों
में
भी
इसी
प्रकार
के
प्रदर्शन
आयोजित
किए
जा
रहे
हैं।
गुना
में
इस
रैली
के
माध्यम
से
अल्पसंख्यकों
के
समर्थन
में
आवाज
बुलंद
की
जाएगी।
आयोजकों
ने
इसे
शांतिपूर्ण
और
प्रभावी
बनाने
का
संकल्प
लिया
है।