Lok
Sabha
2024:
अमर
उजाला
का
चुनावी
रथ
‘सत्ता
का
संग्राम’
मंगलवार
को
देवास
लोकसभा
क्षेत्र
में
पहुंचा।
यहां
अमर
उजाला
ने
सुबह
चाय
पर
चर्चा
की।
वहीं,
दोपहर
में
अब
युवाओं
से
चर्चा
में
उनके
मुद्दे
समझने
की
कोशिश
की
जा
रही
है।
पढ़ें
पूरी
खबर…।

सत्ता
का
संग्राम
–
फोटो
:
अमर
उजाला
विस्तार
लोकसभा
चुनाव
2024
के
मद्देनजर
अमर
उजाला
का
चुनावी
रथ
‘सत्ता
का
संग्राम’
मंगलवार
को
मप्र
के
देवास
लोकसभा
क्षेत्र
में
पहुंचा।
यहां
सुबह
चाय
पर
चर्चा
में
आम
मतदाताओं
के
मुद्दे
जाने
गए।
अब
दोपहर
में
युवाओं
से
चर्चा
में
युवा
मतदाता
लोकसभा
क्षेत्र
के
अपने
मुद्दों
को
बता
रहे
हैं।
इस
दौरान
एक
युवा
ने
कहा
कि
हम
राष्ट्रहित
को
लेकर
चुनाव
की
बात
करेंगे
और
पीएम
मोदी
के
नेतृत्व
में
आज
देश
कहां
से
कहां
पहुंचा
है,
उसी
को
नजर
में
रखकर
हम
मतदान
करेंगे।
वहीं
एक
और
युवा
ने
अपनी
बात
रखते
हुए
कहा
कि
रोजगार
को
देखते
हुए
पीएम
मोदी
ने
आत्मनिर्भर
भारत
जैसी
योजना
को
लेकर
आए।
उन्होंने
नई
शिक्षा
प्रणाली
पर
अपनी
बात
रखते
हुए
कहा
कि
पहले
जो
पढ़ने
आते
थे
सिर्फ
उन्हें
शिक्षा
तक
ही
समिति
कर
दिया
जाता
था।
वहीं
नई
शिक्षा
प्रणाली
से
युवाओं
में
नए
स्किल
डेवलपमेंट
हो
रहे
हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं
एक
और
युवा
ने
इन
सारी
बातों
पर
अपना
पक्ष
रखते
हुए
असहमति
जाहिर
की।
उसने
कहा
कि
2020
की
जो
शिक्षा
नीति
आई
है
उसमें
सिर्फ
ये
बता
दें
कि
वोकेशनल
विषय
है,
या
मेजर
और
माइनर
है
या
फिर
ओएमआर
शीट
भरी
जाती
है,
वो
भी
बच्चों
को
ठीक
से
भरना
नहीं
आ
रही
है।