Satta Ka Sangram: ग्वालियर में महंगाई और बेरोजगारी बड़ा मुद्दा, मोदी फैक्टर का भी असर, जानिए क्या बोले मतदाता?

Satta Ka Sangram: ग्वालियर में महंगाई और बेरोजगारी बड़ा मुद्दा, मोदी फैक्टर का भी असर, जानिए क्या बोले मतदाता?
Satta Ka Sangram: Inflation and unemployment are big issues in Gwalior impact of Modi factor

ग्वालियर
में
मतदाताओं
के
साथ
चाय
पर
चर्चा।


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

लोकसभा
चुनाव
2024
को
लेकर
अमर
उजाला
का
चुनावी
रथ
‘सत्ता
का
संग्राम’
मतदाताओं
का
सियासी
मूड
जानने
के
लिए
निकला
है।
आज
यह
चुनावी
रथ
दिन
भर
ग्वालियर
लोकसभा
क्षेत्र
में
रहेगा।
सुबहल
फुलबा
क्षेत्र
में
लोगों
से
चाय
पर
चर्चा
की
गई
है।
इस
दौरान
मतदाताओं
ने
प्रत्याशी,
भविष्य
की
केंद्र
सरकार
और
चुनावी
मुद्दों
पर
खुलकर
अपनी
राय
रखी। 

एक
मतदाता
ने
कहा
कि
लोकसभा
चुनाव
में
टक्कर
भाजपा
और
कांग्रेस
में
हैं।
लेकिन,
कांग्रेस
टक्कर
में
नहीं
दिख
रही
है।  हम
मोदी
जी
के
लिए
वोट
करेंगे।
वे
देश
का
भला
कर
सकते
हैं।
सभी
वर्गों
के
लिए
काम
कर
रहे
है।
उनकी
देश
के
लिए
जो
सोच
है,
हम
उसके
साथ
हैं। 


विज्ञापन


विज्ञापन

एक
अन्य
मतदाता
ने
कहा
कि
देश
के
प्रधानमंत्री
मोदी
ने
दुनिया
में
देश
का
नाम
आगे
बढ़ाया
है।
आतंकवाद
और
नकस्लबाद
लगभग
खत्म
हो
चुका
है।
कोई
भी
हमारे
ऊपर
कंकड़
भी
फेंकेगा
तो
उसका
जवाब
दिया
जा
रहा
है।
आयुष्मान
योजना
का
लोगों
को
फायदा
मिल
रहा
है। 


विज्ञापन

एक
अन्य
मतदाता
ने
कहा
कि
सेंटर
का
चुनाव
है
तो
मुद्दे
भी
सेंटर
के
ही
होने
चाहिए।
देश
का
विकास
हो
रहा
है,
रेलवे
और
सड़क
डबलपमेंट
में
अच्छा
काम
हुआ
है।
दुनिया
भर
में
देश
की
छबि
में
बदलाव
आया
है। 

एक
युवा
मतदाता
ने
कहा
कि
बेरोजगारी
और
महंगाई
सबसे
बड़ा
मुद्दा
है।
धर्म
के
नाम
पर
कुछ
नहीं
हो
सकता
है,
जब
तक
चल
रह
है
तब
तक
चल
रहा
है।
कितने
साल
तक
राम
मंदिर
का
मुद्दा
रहेगा,
2019
में
भी
राम
मंदिर
और
पुलवामा
के
नाम
पर
वोट
मांगे
गए
थे।
असल
मुद्दों
पर
बात
नहीं
हो
रही
है। 


विज्ञापन

एक
अन्य
मतदाता
ने
कहा
कि
सीट
फंसी
हुई
है।
धर्म
की
राजनीति
में
सीट
भले
ही

निकले
लेकिन,
कांग्रेस
प्रत्याशी
प्रवीण
पाठक
अच्छे
नेता
हैं।
हमारे
लिए
सबसे
बड़ा
मुद्दो
रोजगार
और
महंगाई
है।
भाजपा
ने
मध्य
प्रदेश
को
कैप्चर
कर
लिया
है।
यह
बदलाव
होना
चाहिए,
देश
का
युवा
राहुल
गांधी
के
साथ
है।
वे
युवाओं
की
आवाज
उठा
रहे
हैं।