Satta Ka Sangram: मंदसौर के मतदाताओं ने बेरोजगारी और महंगाई का मुद्दा उठाया, महिला सुरक्षा पर भी बोले

Satta Ka Sangram: Voters of Mandsaur raised the issue of unemployment and inflation

मंदसौर
में
सत्ता
का
संग्राम।


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

लोकसभा
चुनाव
2024
को
लेकर
अमर
उजाला
का
चुनावी
रथ
‘सत्ता
का
संग्राम’
मतदाताओं
का
सियासी
मूड
जानने
निकला
है।
चुनावी
रथ
आज
शुक्रवार
को
दिन
भर
मध्यप्रदेश
के
मंदसौर
लोकसभा
क्षेत्र
में
रहेगा।
इसमें
हम
आप
तक
लोकसभा
क्षेत्र
की
असल
तस्वीर
सामने
रखेंगे।
इसी
कड़ी
में
सुबह
लोगों
के
साथ
चाय
पर
चर्चा
की
गई,
जिसमें
लोगों
ने
खुलकर
अपनी
बात
रखी।
पढ़िए,
क्या
बोले
लोग? 

एक
मतदाता
ने
कहा
कि
दोनों
शहर
में
काम
भी
हुआ
है,
लेकिन
कुछ
समस्याएं
भी
हैं।
बेरोजगरी
और
महिला
सुरक्षा
की
ओर
सरकार
को
ध्यान
देना
चाहिए। 

एक
युवा
मतदाता
ने
कहा
कि
सरकार
की
आयुष्मान
योजना
का
लाभ
लोगों
को
मिल
रहा
है।
लेकिन,
बेरोजगारी
बड़ी
समस्या
है।
इसका
समाधान
होना
चाहिए। 

एक
अन्य
मतदाता
ने
कहा
कि
मंदसौर
में
अस्पतालों
की
हालत
बहुत
खराब
है।
डॉक्टरों
और
स्टाफ
के
पद
खाली
है।
सरकार
को
इन्हें
भरना
चाहिए।
भाजपा
के
सांसद
अच्छे
हैं,
वे
लोगों
की
पहुंच
में
रहते
हैं। 


विज्ञापन


विज्ञापन

एक
और
मतदाता
ने
कहा
कि
शहर
में
चुनावी
माहौल
अच्छा
है।
विकास
के
मुद्दे
पर
वोटिंग
हो
रही
है।
भाजपा
ने
काफी
अच्छा
काम
किया
है
और
यहां
डबल
इंजन
की
सरकार
है।
बेरोजगारी
सार्वजनिक
मुद्दा
है,
देश
के
हर
राज्य
में
यह
समस्या
है,
क्योंकि
जनसंख्या
इतनी
ज्यादा
है।
लेकिन,
लोगों
मोदी
और
उनकी
गारंटी
को
लेकर
वोट
करेंगे। 


विज्ञापन

एक
और
मतदाता
ने
कहा
कि
केंद्र
सरकार
में
विकास
कार्य
हुए
हैं,
लेकिन
सही
ठंग
से
नहीं
हुआ
है।
यहां
अंडर
ब्रिज
बनाया
गया,
लेकिन
आज
भी
पानी
भरा
रहता
था।
इससे
लोगों
में
नाराजगी
है।
महंगाई
और
बेरोजगारी
से
लोग
परेशान
हैं। 


मंदसौर
का
सियासी
समीकरण

मंदसौर
लोकसभा
क्षेत्र
में
13
मई
को
मतदान
होना
है।
यहां
से
कांग्रेस
ने
दिलीप
सिंह
गुर्जर
को
मैदान
में
उतारा
है
तो
भाजपा
ने
वर्तमान
सांसद
सुधीर
गुप्ता
पर
दांव
लगाया
है।
पिछले
लोकसभा
चुनाव
में
यहां
से
भाजपा
के
सुधीर
गुप्ता
जीतकर
चुने
गए
थे।