
Satta
Ka
Sangram:
मंदसौर
में
युवाओं
से
की
गई
चर्चा।
–
फोटो
:
अमर
उजाला
विस्तार
लोकसभा
चुनाव
2024
को
लेकर
अमर
उजाला
का
चुनावी
रथ
‘सत्ता
का
संग्राम’
मतदाताओं
का
सियासी
मूड
जानने
निकला
है।
चुनावी
रथ
आज
शुक्रवार
को
दिन
भर
मध्यप्रदेश
के
मंदसौर
लोकसभा
क्षेत्र
में
रहेगा।
इसमें
हम
आप
तक
लोकसभा
क्षेत्र
की
असल
तस्वीर
सामने
रखेंगे।
इसी
कड़ी
में
सुबह
लोगों
के
साथ
चाय
पर
चर्चा
के
बाद
दोपहर
में
युवाओं
से
बात
की
गई।
पढ़िए,
क्या
बोला
भाजपा
का
गढ़
माने
जाने
वाले
मंदसौर
का
युवा
वोटर?
एक
मतदाता
ने
कहा
कि
मंदसौर
का
युवा
मुद्दों
पर
वोट
करेगा।
इसमें
रोजगार,
स्वास्थ्य,
शिक्षा
और
किसान
के
मुद्दे
को
लेकर
मतदान
करेगा।
एक
अन्य
मतदाता
ने
कहा
कि
रोजगार
में
कोई
मुद्दा
नहीं
है।
देश
को
आत्मनिर्भर
बनाना
है
तो
हम
नौकरी
लेने
वाले
नहीं
नौकरी
देने
वाले
बने।
सरकार
भी
इसी
लक्ष्य
के
साथ
काम
कर
रही
है।
देश
की
शिक्षा
नीति
में
कई
बदलाव
किए
हैं।
अब
हम
हमारे
धर्म
और
महापुरुषों
के
बारे
में
पढ़
सकते
हैं।
मंदसौर
संसदीय
क्षेत्र
की
बात
करें
यहां
मेडिकल
कॉलेज
खुले
हैं,
इससे
यहां
के
युवाओं
को
पढ़ाई
के
लिए
बाहर
नहीं
जाना
पड़ेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
एक
अन्य
मतदाता
ने
कहा
कि
सरकार
ने
बहुत
अच्छा
काम
किया
है।
सरकार
ने
नई-नई
योजनाएं
बनाई
हैं,
जिसका
युवाओं
को
काफी
अच्छा
लाभ
मिल
रहा
है।
एक
अन्य
मतदाता
ने
कहा
कि
भाजपा
सभी
को
साथ
लेकर
राजनीति
करती
है
और
कांग्रेस
धर्म
के
विपरीत
काम
करती
है।
किन्हीं
कारणों
से
राम
मंदिर
उद्घाटन
के
समय
कांग्रेस
के
नेता
वहां
नहीं
गए,
लेकिन
बाद
में
वे
क्यों
नहीं
गए।
विज्ञापन
एक
अन्य
मतदाता
ने
कहा
कि
युवा
चुनाव
में
इस
बार
परिवर्तन
चाहता
है।
2014
में
भाजपा
ने
वादा
किया
था
कि
हर
साल
दो
करोड़
नौकरी
देंगे,
लेकिन
ऐसा
कुछ
नहीं
हुआ।
इसलिए
युवाओं
ने
मन
बना
लिया
है
कि
भाजपा
सरकार
को
हटाना
है।
मंदसौर
का
सियासी
समीकरण
मंदसौर
लोकसभा
क्षेत्र
में
13
मई
को
मतदान
होना
है।
यहां
से
कांग्रेस
ने
दिलीप
सिंह
गुर्जर
को
मैदान
में
उतारा
है
तो
भाजपा
ने
वर्तमान
सांसद
सुधीर
गुप्ता
पर
दांव
लगाया
है।
पिछले
लोकसभा
चुनाव
में
यहां
से
भाजपा
के
सुधीर
गुप्ता
जीतकर
चुने
गए
थे।