Sehore News: गंदे पानी से शहरवासियों को अब मिलेगी मुक्ति, पांच साल बाद काहिरी फिल्टर प्लांट की हुई सफाई

Sehore News: After five years, Kahiri filter plant was cleaned, now clean water will be available

टैंक
में
सफाई
करने
उतरे
श्रमिक।


फोटो
:
अमर
उजाला

विस्तार

पार्वती
नदी
स्थित
फिल्टर
प्लांट
में
जमा
हो
चुकी
गंदगी
की
पांच
साल
बाद
आखिरकार
नगर
पालिका
ने
सफाई
करवाई।
सफाई
के
दौरान
फिल्टर
प्लांट
से
10
ट्रक
मलबा
और
कचरा
निकाला
गया।
तीन
दिन
से
की
जा
रही
प्लांट
की
सफाई
के
चलते
आधे
से
अधिक
क्षेत्र
में
पानी
की
सप्लाई
बाधित
हुई
है।
लोगों
को
पीने
के
पानी
के
लिए
भी
भटकना
पड़ा
या
फिर
निजी
टैंकर
चालकों
से
पानी
खरीदकर
काम
चलाने
को
मजबूर
होना
पड़
रहा
है।
फिल्टर
प्लांट
की
सफाई
का
कार्य
पूरा
हो
जाने
के
बाद
अब
लोगों
को
जलप्रदाय
सुचारू
होने
के
आसार
हैं।


नपाध्यक्ष
ने
ली
दिलचस्पी
तो
हो
गई
सफाई

80
के
दशक
में
काहिरी
बंधान
और
पानी
सोधन
करने
के
लिए
इंटेक
बेल
और
फिल्टर
प्लांट
का
निर्माण
कराए
जाने
के
बाद
शहर
में
पार्वती
नदी
से
शहरवासियों
को
पार्वती
का
पानी
प्रदाय
किया
जाने
लगा
था।
निर्माण
के
बाद
यह
पहली
बार
है
कि
किसी
नगर
पालिका
अध्यक्ष
ने
पहली
बार
शहर
की
जलप्रदाय
में
अहम
भूमिका
निभाने
वाले
काहिरी
फिल्टर
प्लांट
की
व्यापक
सफाई
में
दिलचस्पी
दिखाई
तो
नपा
के
अमले
ने
लगातार
तीन
दिनों
तक
लगातार
फिल्टर
प्लांट
की
सफाई
कर
10
ट्राली
से
अधिक
कीचड़,
मलबा
और
निकालकर
प्लांट
को
पूरी
तरह
चकाचक
कर
दिया।
अब
शहरवासियों
को
स्वच्छ
पेयजल
मिल
सकेगा। 


विज्ञापन


विज्ञापन

गौरतलब
है
कि
गर्मियों
के
दिनों
में
काहिरी
से
पानी
की
जो
सप्लाई
हो
रही
थी
वह
गंदा,
मटमैला
और
बदबूदार
मिल
रहा
था,
जिसकी
शिकायत
लगातार
नपाध्यक्ष
को
की
जा
रही
थी।
शिकायतों
का
संज्ञान
लेने
के
बाद
आखिरकार
नपाध्यक्ष
ने
जलप्रदाय
विभाग
को
आदेश
दिए।

वाटर
ट्रीटमेंट
प्लांट
बंद
होने
से
शहर
के
कई
वार्डों
में
पानी
की
व्यवस्था
बुरी
तरह
प्रभावित
रही।
नपाध्यक्ष
के
आदेश
के
बाद
नपा
के
अमले
ने
लगातार
तीन
दिनों
तक
एक
कर
पांच
साल
से
गंदगी
को
समेट
कर
पानी
पिलाने
वाले
फिल्टर
प्लांट
को
साफ
किया
गया।
सफाई
के
दौरान
मौके
पर
दमकल
की
गाड़ी
भी
लगाई
थी,
पार्वती
नदी
स्थित
काहिरी
बंधान
पर
बने
फिल्टर
प्लांट
की
सफाई
का
काम
पूर्ण
हो
गया
है।
इसमें
काफी
मिट्टी
की
गाद
जमा
हो
गई
थी।
प्लांट
की
सफाई
में
तीन
दिन
लगे।

आज
से
मिलेगा
साफ-स्वच्छ
पानी

रविवार
से
क्षेत्रवासियों
को
पानी
सप्लाई
बहाल
हो
सकेगी,
बारिश
के
बाद
इसकी
सफाई
कराना
बहुत
जरूरी
हो
जाता
है।
इस
संबंध
में
मिली
जानकारी
के
अनुसार
प्लांट
की
सफाई
में
लगभग
तीन
दिन
का
समय
लगा।
नपा
के
एक
दर्जन
कर्मचारियों
ने
प्लांट
के
अंदर
उतर
कर
सफाई
की।
सफाई
दौरान
कीचड़

कंजी
निकाली
गई।
सफाई
के
दौरान
नपा
की
फायर
ब्रिगेड
से
पानी
का
उपयोग
कर
पांच
साल
से
जमा
कीचड़
आदि
को
निकाला
है।
जिससे
शहरवासियों
को
शुद्ध
पानी
मिल
सके।


काहिरी,
जमोनिया
और
भगवानपुरा
से
होता
है
जलप्रदाय

 शहर
में
तीन
जगहों
से
पानी
की
सप्लाई
की
जाती
है।
पार्वती
नदी
पर
बने
बंधान
के
अलावा
जमोनिया
और
भगवानपुरा
तालाब
से
भी
पानी
की
सप्लाई
की
जाती
है।
काहिरी
पर
बने
फिल्टर
प्लांट
में
काफी
मात्रा
में
मिट्टी
जमा
हो
चुकी
थी।
इस
गाद
को
साफ
कराने
के
लिए
सप्लाई
को
बंद
कर
दिया
था।
वर्तमान
में
काहिरी
से
ही
शहरवासियों
को
पेयजल
सप्लाई
की
जाती
है।
नगर
पालिका
के
अमले
द्वारा
फिल्टर
प्लांट
की
सफाई
कार्य
पूर्ण
हो
गया
है,
जिससे
अब
निर्धारित
समय
पर
पानी
की
सप्लाई
होती
रहेगी।