Sehore news: नाबालिग छात्रा से पांच लड़कों ने किया गंदा काम, परिजनों ने कहा- भय के कारण बच्ची कुछ नहीं बोली

सीहोर मंडी
थाने
में
एक
अजीबो-गरीब
मामला
सामने
आया
है।
दस
दिन
पहले
15
वर्षीय
छात्रा
स्कूल
से
परीक्षा
देने
के
बाद
गायब
हो
गई
थी।
छात्रा
के
मिलने
पर
मंडी
थाने
में
छेड़छाड़
का
मामला
दर्ज
किया
गया
था।
अब
परिजनों
ने
कलेक्टर,
एसपी
को
आवेदन
देकर
पांच
लड़कों
पर
दुष्कर्म का
मामला
कायम
करने
की
गुहार
लगाई
है।
आवेदन
में
कहा
गया
है
कि
लड़कों
द्वारा
दी
गई
धमकी
के
चलते
भय
के
कारण
उनकी
पुत्री
ने
दुष्कर्म
किए
जाने
की
जानकारी
पुलिस
को
नहीं
दी
थी।


विज्ञापन

Trending
Videos

परिजनों
ने
एसपी
और
कलेक्टर
को
दिए
आवेदन
में
बताया
कि
21
मार्च
को
परीक्षा
देने
गई
15
वर्षीय
छात्रा
जब
घर
नहीं
लौटी
थी।
तब
मंडी
पुलिस
को
सूचना
दी
गई
थी।
इसके
बाद
बालिका
के
मिलने
पर
पुलिस
ने
बयानों
के
आधार
पर
छेड़छाड़
और
एससी-एसटी
का
मामला
कायम
किया
था।
इस
मामले
में
पुलिस
ने
नाबालिग
को
बरामद
कर
उसके
बयान
लिए
थे।
अब
परिजनों
ने
कलेक्टर-एसपी
को
आवेदन
देकर
पुन:
बयान
लिए
जाने
की
गुहार
लगाई
है।


विज्ञापन


विज्ञापन

ये
भी
पढ़ें- डॉक्टर-नर्सों
की
लापरवाही
से
गई
गर्भवती
और
उसके
बच्चे
की
जान,
भैरूंदा
अस्पताल
का
मामला

परिजनों
के
अनुसार
जब
पुलिस
ने
लड़की
के
बयान
लिए
थे,
तब
वह
बहुत
डरी
हुई
थी।
नाबालिग
ने
बाद
में
अपनी
मां
को
घटना
के
बारे
में
जानकारी
दी।
उसने
बताया
कि
परीक्षा
केन्द्र
से
निकलते
ही
तीन
लड़कों
ने
उसे
घर
छोड़ने
का
कहकर
कार
में
बैठाया
था।
इसका
विरोध
करने
पर
तीनों
ने
चाकू
दिखाकर
धमकाते
हुए
जबरन
पीलूखेड़ी
ले
गए
थे,
वहां
दो
और
साथी

गए।
पांचों
ने
मिलकर
उसे
कोल्डड्रिंक
में
नशीला
पदार्थ
मिलाकर
पिलाया।
नशा
होने
पर
सभी
ने
बारी-बारी
से
उसके
साथ
दुष्कर्म
किया।
उसका
वीडियो
भी
बना
लिया
और
धमकी
दी
कि
अगर
उसने
किसी
को
कुछ
बताया
तो
वीडियो
वायरल
कर
देंगे।
इससे
नाबालिग
डर
गई
और
चुप
रही।
परिजनों
ने
कलेक्टर
और
एसपी
को
आवेदन
देकर
पुन:
बयान
लिए
जाने
की
गुहार
लगाने
के
साथ
ही
आरोपियों
के
खिलाफ
रेप
की
एफआईआर
दर्ज
कर
गिरफ्तार
किए
जाने
की
मांग
की
है। 
ये
भी
पढ़ें- सोशल
मीडिया
फ्रेंड
ने
दोस्ती
का
गलत
फायदा
उठाकर
महिला
के
साथ
किया
दुष्कर्म,
दो
साल
करता
रहा
शोषण

जांच
कर
रहे
सीएसपी
निरंजन
सिंह
ने
कहा
कि
मामले
में
लड़की
के
बयानों
के
आधार
पर
छेड़छाड़
और
एससी-एसटी
एक्ट
का
मामला
दर्ज
है।
परिजनों
द्वारा
एसपी
और
कलेक्टर
को
आवेदन
देने
की
जानकारी
आई
है।
मामले
में
जांच
उपरांत
उपयुक्त
कार्रवाई
की
जाएगी।