
सीहोर-कौसमी
स्टेट
हाइवे
से
यात्रा
कर
रहे
हैं
तो
सावधान
हो
जाएं।
इछावर
रोड
पर
स्थित
कोनाझिर
टोल
प्लाजा
नाके
पर
आप
अवैध
रूप
से
टोल
वसूली
के
शिकार
हो
सकते
हैं,
दरअसल
इछावर
रोड
पर
स्थित
टोल
प्लाजा
पर
कार
और
बसों
को
टोल
फ्री
की
श्रेणी
में
रखा
गया
है।
यहां
का
टोल
प्लाजा
केवल
भारी
वाहनों
से
टोल
वसूली
के
लिए
अधिकृत
किया
गया
है,
लेकिन
यहां
से
कार
और
बसें
निकालने
पर
भी
फास्ट
टैग
से
वाहन
मालिक
के
बैंक
अकाउंट
से
भारी
वाहनों
के
समान
130
रुपए
की
राशि
कट
जाती
है।
ऐसा
वाक्या
एक
नहीं
अनेक
वाहन
मालिकों
के
साथ
हो
चुका
है।
विज्ञापन
Trending
Videos
सीहोर-कौसमी
स्टेट
हाइवे
पर
स्थित
कोनाझिर
टोल
प्लाजा
इन
दिनों
चर्चा
का
कारण
बना
हुआ
है।
इसका
कारण
ये
है
कि
यहां
वाहन
निकालने
पर
अवैध
रूप
से
वसूली
की
जा
रही
है।
वसूली
का
भी
वाहन
मालिकों
को
15
से
30
मिनट
बाद
पता
लगता
है।
जब
वाहन
मालिक
टोल
प्लाजा
से
अपनी
यात्रा
करते
हुए
काफी
दूर
निकल
जाता
है।
टोल
प्लाजा
की
अवैध
वसूली
का
अनेक
वाहन
सवार
हो
चुके
हैं
और
प्रतिदिन
अवैध
वसूली
का
शिकार
हो
रहे
हैं।
इसके
चलते
आए
दिन
टोल
प्लाजा
पर
विवाद
की
स्थिति
में
निर्मित
होती
रहती
है,
लेकिन
वाहन
मालिकों
के
बैंक
अकाउंट
से
रुपए
कट
जाने
के
बाद
भी
कोई
समाधान
कारक
उत्तर
नहीं
मिलता
है।
विज्ञापन
ये
भी
पढ़ें- अड़बाजी
के
लिए
अपनाता
था
ये
हथकंडा,
पुलिस
ने
पकड़ा
तो
निकला
शातिर
बदमाश,
अब
खाएगा
जेल
की
हवा
आधे
घंटे
बाद
आया
रुपए
कटने
का
मैसेज
वाहन
मालिक
पंकज
साहू
ने
बताया
कि
वह
अपनी
कार
से
कोनाझिर
टोल
प्लाजा
से
29
मार्च
को
शाम
6.16
बजे
निकले
थे।
चूंकि
कोनाझिर
टोल
प्लाजा
पर
कार
को
फ्री
वाहनों
की
श्रेणी
में
रखा
है।
इसके
चलते
उस
समय
वाहन
निकालते
समय
उनके
बैंक
अकांउट
से
कोई
राशि
नहीं
कटी,
लेकिन
जब
टोल
प्लाजा
से
निकलकर
सीहोर
आ
गए।
तब
उनके
मोबाइल
पर
टोल
प्लाजा
से
वाहन
निकालने
पर
130
रुपए
बैंक
से
कटने
का
मैसेज
प्राप्त
हुआ।
रुपए
कट
जाने
के
बाद
भी
उन्हें
कोई
निराकरण
वाला
उत्तर
नहीं
मिला।
निकाल
रहे
कार,
कट
रहा
भारी
वाहनों
का
टोल
वाहन
मालिक
पंकज
साहू
ने
बताया
कि
उनके
बैंक
खाते
से
130
रुपए
की
राशि
टोल
पर
कटने
से
वह
भी
हैरान
हो
गए।
उन्होंने
कहा
कि
टोल
प्लाजा
से
कार
निकालने
की
अधिकतम
राशि
30
से
50
रुपए
तक
मानी
जा
सकती
है,
लेकिन
टोल
प्लाजा
से
कार
निकालने
पर
भी
भारी
वाहनों
के
समान
130
रुपए
की
राशि
बैंक
खाते
से
कट
रही
है।
इस
बात
को
कोई
सुनने
वाला
नहीं
है।
ये
भी
पढ़ें- गेहूं
खरीदी
केन्द्र
पर
जमकर
चल
रहा
गोलमाल,
जांच
में
दो
वेयर
हाउसों
की
अनियमिता
हुई
उजागर
कार
एवं
बस
के
पूर्णत:
फ्री
होने
का
लगा
है
फ्लैक्स
हैरानी
की
बात
ये
है
कि
कोनाझिर
टोल
प्लाजा
पर
कार
एवं
बस
के
पूर्णत:
फ्री
होने
का
फ्लैक्स
भी
लगाया
गया
है।
इसके
लिए
फ्लैक्स
में
वाहनों
को
अलग
लेन
से
निकलने
के
भी
लिए
भी
निर्देशित
किया
है,
लेकिन
कोनाझिर
टोल
प्लाजा
से
फ्री
वाहनों
के
निकलने
के
बाद
भी
वाहन
मालिकों
के
रुपए
कट
जाते
हैं।
वाहन
मालिकों
का
कहना
है
टोल
प्लाजा
पर
वाहनों
से
टोल
की
राशि
खाते
से
उसी
समय
नहीं
कटती
है।
इससे
वाहन
मालिक
को
लगता
है
कि
कार
और
बस
के
लिए
टोल
प्लाजा
पर
कोई
टोल
नहीं
लगता
है,
लेकिन
टोल
प्लाजा
से
टोल
कटने
की
जानकारी
15
से
30
मिनट
बाद
मैसेज
के
माध्यम
से
मिलती
है।
इससे
वाहन
मालिक
चाह
कर
भी
कुछ
नहीं
कर
पाता
है।
रिफंड
की
जाती
है
राशि
इस
संबंध
में
टोल
प्लाजा
मैनेजर
महेंद्र
सिंह
ने
बताया
कि
मैं
अभी
चार
दिन
पहले
ही
आया
हूं।
इस
टैक्निकल
फाल्ट
के
बारे
में
पता
चला
है,
जिसमें
बताया
कि
यहां
लगा
कैमरा,
यहां
से
निकलने
वाली
कुछ
कार
के
फास्ट
टैग
कैच
कर
लेता
है,
जिससे
यह
राशि
कट
जाती
है।
हालांकि
कंपनी
इस
पैसे
को
नहीं
रखती
है,
जो
कार
चालक
यह
शिकायत
लेकर
आता
है
उन्हें
पैसे
वापस
कर
दिए
जाते
हैं।
टोल
कटने
का
मैसेज