Sehore news: गेहूं खरीदी में चल रहा गड़बड़झाला, जांच दल भी नियम तोड़ने वालों के साथ; शासन को पहुंचा रहे क्षति


समर्थन
मूल्य
पर
गेहूं
खरीदी
में
बड़े
पैमाने
पर
अनियमितताएं
सामने

रही
है।
अनेक
वेयरहाउस
संचालकों
ने
लाइसेंस
क्षमता
से
अधिक
गेहूं
का
भंडारण
कर
लिया
है।
इसके
साथ
ही
गेहूं
की
बोरियां
भरने
में
भी
निर्धारित
की
गई
मात्रा
से
कम
गेहूं
भरकर
शासन
को
क्षति
पहुंचाई
जा
रही
है।
हैरानी
की
बात
ये
है
कि
जिन्हें
जांच
दल
में
शामिल
किया
गया
है,
वह
भी
नियम
तोड़कर
मनमानी
करने
वालों
के
साथ
मिल
गए
हैं।

Trending
Videos

समर्थन
मूल्य
पर
गेहूं
खरीदी
के
लिए
उपार्जन
नीति
बनाई
गई,
लेकिन
उपार्जन
नीति
का
पालन
कराने
में
जिम्मेदार
कर्मचारी
और
अफसर
विफल
रहे।
नियमों
को
दरकिनार
कर
वेयरहाउस
संचालकों
ने
मनमाने
तरीके
से
लाइसेंस
क्षमता
से
ज्यादा
गेहूं
का
भंडारण
कर
वेयर
हाउस
भर
लिये।
इतना
ही
नहीं
बोरियों
में
भी
निर्धारित
मात्रा
से
कम
गेहूं
भरकर
रखा
गया,
जिन
जिम्मेदार
अफसरों
को
जांच
करने
थी
वह
भी
नियम
तोड़ने
वालों
के
साथ
हो
गए। 
 
 


विज्ञापन


विज्ञापन

गौरतलब
है
कि
जिले
में
समर्थन
मूल्य
पर
गेहूं
खरीदी
कार्य
15
मार्च
से
शुरु
किया
गया
5
मई
तक
किसानों
का
गेहूं
खरीदा
जाएगा,
लेकिन
अपने
फायदे
के
लिए
खरीदी
कार्य
में
उपार्जन
नीति
का
उल्लघंन
वेयरहाउस
संचालकों
द्वारा
किया
गया।
श्यामपुर,
दोराहा
और
अहमदपुर
क्षेत्र
के
वेयर
हाउस
में
काफी
गड़बड़ियां
उजागर
हुई।
जहां
लाइसेंस
क्षमता
से
ज्यादा
गेहूं
वेयर
हाउस
में
भंडारण
कर
लिया
गया।
बोरियों
में
कम
तौल
की
बातें
भी
सामने
आई,लेकिन
जिम्मेदारों
द्वारा
कोई
कार्रवाई
नहीं
की
गई।


पढ़ें; पन्ना
में
जादू-टोने
के
शक
में
बुजुर्ग
की
निर्मम
हत्या,
इलाके
में
दहशत;
सूचना
पर
पहुंची
पुलिस  
 


मामले
को
किया
रफा-दफा
 

नियमों
की
बात
करें
तो
खरीदी
के
बाद
बोरियों
में
50
किग्रा
600
ग्राम
गेहूं
भरकर
रखना
है,
लेकिन
वेयर
संचालक
निश्चित
मात्रा
से
कम
तौल
कर
बोरियों
में
भरकर
रखवा
रहे
हैं।
बताया
जा
रहा
है
कि
शिकायत
के
बाद
श्यामपुर
वेयरहाउस
शाखा
प्रबंधक
द्वारा
ऐसे
वेयरहाउस
की
जांच
भी
की
गई,
उनके
पंचनामे
भी
बनाए
गए।
लेकिन
कोई
कार्रवाई
नहीं
की
गई।

ही
इन्हें
नोटिस
दिए
गए
और

ही
इसकी
जानकारी
बड़े
अधिकारियों
को
दी
गई।


परिवहन
करने
के
निर्देश
दिए
हैं

इस
संबंध
में
मप्र
वेयर
हाउस
श्यामपुर
के
शाखा
प्रबंधक
प्रेम
नारायण
केसरिया
ने
बताया
कि
जिन
वेयरहाउस
ने
क्षमता
से
ज्यादा
गेहूं
रखा
है,
उन्हें
परिवहन
करने
के
निर्देश
दिए
हैं।
जिन्होंने
बोरियों
में
कम
गेहूं
तौल
कर
रखा
है
उनके
भी
पंचनामे
बनाए
हैं।
वेयर
हाउस
संचालकों
से
बात
हुई
है,
जिनका
कहना
है
कि
वह
अतिरिक्त
गेहूं
रखेंगे
जिसकी
भरपाई
की
जाएगी।