Sehore news: सलकनपुर में दिखी बड़ी लापरवाही, रोपवे पालकी के ऊपर दिखे लोग, देखें वीडियो

सीहोर
जिले
के
प्रसिद्ध
तीर्थ
सलकनपुर
में
नीचे
से
ऊपर
तक
श्रद्धालुओं
को
लाने
ले
जाने
के
लिए
रोपवे
के संचालन
के
दौरान
बड़ी
लापरवाही
नजर
आई
है।
नवरात्रि
के
दौरान
बड़ी
संख्या
में
श्रद्धालु-भक्त
सलकनपुर
पहुंच
रहे
हैं।
इसके
कारण
रोपवे
भी
लगातार
सुबह
4
बजे
से
रात
10
बजे
तक
संचालित
किया
जा
रहा
है।
इस
दौरान
सोमवार
को
रोपवे
के
अंदर
सवारी
बैठी
थी
तो
वहीं
ऊपर
भी
दो
लोग
बैठे
हुए
नजर
आए।
यह
वीडियो
भी
सोशल
मीडिया
पर
वायरल
हो
गया।


बताया
जाता
है
कि
सोशल
मीडिया
पर
सलकनपुर
रोपवे
पर
पालकी
के
ऊपर
दो
लोगों
के
बैठे
होने
का
वीडियो
वायरल
होने
के
साथ
ही
पुलिस
एवं
प्रशासन
के
अधिकारी
हरकत
में
आए
एवं
ताबड़तोड़
रोपवे
मैनेजर
को
तलब
किया
गया।
रोपवे
मैनेजर
राजू
श्रीवास्तव
ने
सफाई
दी
कि
इस
समय
रोपवे
लगातार
चल
रहा
है।
इसके
लिए
इसका
मेंटेनेंस
भी
किया
जा
रहा
है।
मैनेजर
ने
बताया
मेले
में
हर
घंटे
रोपवे
की
जांच
की
जाती
है
कि
कहीं
कोई
जाम
या
दिक्कत
तो
नहीं
है।
उसी
प्रकार
की
चेकिंग
की
जा
रही
थी
जो
कर्मचारी
रोप
वे
के
ऊपर
बैठे
थे
वह
सेफ्टी
बेल्ट
लगाए
हुए
थे।
किसी
ने
वीडियो
नीचे
से
बनाया,
इस
कारण
वह
नजर
नहीं
आए।


प्रतिदिन
900
श्रद्धालु
करते
हैं
यात्रा

सलकनपुर
में
रोपवे
प्रभारी
राजू
श्रीवास्तव
का
कहना
है
कि
अभी
नवरात्रि
मेले
के
चलते
सुबह
4
से
रात
10
बजे
तक
रोपवे
चलता
है।
प्रतिदिन
लगभग
900
श्रद्धालु
रोपवे
के
माध्यम
से
आते-जाते
हैं।
आने-जाने
के
लिए
120
रुपए
किराया
है।
रोप
वे
पर
एक
बोगी
में
6
लोग
बैठते
हैं।
इस
मामले
में
एसडीओपी
बुधनी
रवि
शर्मा
ने
बताया
कि
रोपवे
पर
ऊपर
बैठे
लोगों
का
वीडियो
सामने
आया।
इसके
बाद
तत्काल
पुलिस
को
भी
मौके
पर
पहुंचाया
गया
एवं
रोपवे
मैनेजर
से
भी
चर्चा
की
गई।
उन्होंने
अपने
कर्मचारियों
के
बैठे
होने
की
बात
कही
है।
वे
उसका
मेंटनेंस
देख
रहे
थे।
उन्हें
हिदायत
दी
गई
है
कि
किसी
भी
प्रकार
की
लापरवाही
सामने
नहीं
आए,
इसका
विशेष
ध्यान
रखें।
श्रद्धालु-भक्तों
को
कोई
परेशानी
नहीं
आने
दी
जाएगी।
इसके
लिए
पूरा
प्रशासन
यहां
पर
मौजूद
है।
सभी
सुविधाओं
का
भी
ध्यान
रखा
जा
रहा
है।


सबसे
बड़ा
सवाल,
चलते
रोपवे
में
कैसा
मेंटेनेंस

सलकनपुर
में
रोपवे
पर
ऊपर
बैठे
लोगों
का
वीडियो
सामने
आने
के
बाद
यह
सवाल
भी
मौजूद
है
कि
आखिर
चलते
रोपवे
में
कैसा
मेंटेनेंस
किया
जा
रहा
था।
अंदर
सवारी
बैठी
थी
और
ऊपर
से
मेंटेनेंस
का
कार्य
चल
रहा
था।
कहीं
ने
कहीं
ये
लोगों
की
जान
से
खिलवाड़
है।
हालांकि
रोपवे
संचालक
का
कहना
है
कि
उनके
कर्मचारी
ही
बैठे
थे,
लेकिन
लापरवाही
तो
बड़ी
है।