राष्ट्रपिता
महात्मा
गांधी
पर
एक
शासकीय
शिक्षक
द्वारा
आपत्तिजनक
टिप्पणी
करने
का
मामला
तूल
पकड़ता
जा
रहा
है।
रेहटी
तहसील
के
ग्राम
मोगरा
स्थित
शासकीय
शाला
में
पदस्थ
शिक्षक
बलवीर
सिंह
निवासी
ग्राम
नीमखेड़ी
ने
राष्ट्रपिता
महात्मा
गांधी,
पूर्व
प्रधानमंत्री
पंडित
जवाहरलाल
नेहरू
और
स्वर्गीय
इंदिरा
गांधी
के
खिलाफ
सोशल
मीडिया
पर
आपत्तिजनक
टिप्पणियां
की
हैं।
विज्ञापन
Trending
Videos
इस
मामले
में
कांग्रेस
नेता
विक्रम
मस्ताल
शर्मा
ने
कलेक्टर
के
नाम
ज्ञापन
सौंपते
हुए
रेहटी
तहसीलदार
को
कार्रवाई
के
लिए
निवेदन
किया
है।
कांग्रेस
नेता
ने
इस
कृत्य
को
देश
और
देश
के
लिए
शहीद
हुए
स्वतंत्रता
सेनानियों
का
अपमान
बताया
है
और
शिक्षक
के
विरुद्ध
कठोर
कार्रवाई
की
मांग
की
है।
विज्ञापन
ये
भी
पढ़ें: फर्जी
फैकल्टी
दिखाने
वाले
कॉलेज
की
रद्द
होगी
मान्यता,
पूर्व
सीएम
बोले-
नर्सिंग
के
बाद
एक
और
घोटाला
ज्ञापन
सौंपकर
की
कार्रवाई
की
मांग
बुधनी
विधानसभा
के
युवा
नेता
विक्रम
मस्ताल
शर्मा
‘हनुमानजी’
के
नेतृत्व
में
कांग्रेस
नेताओं
ने
रेहटी
तहसील
कार्यालय
पहुंचकर
प्रभारी
तहसीलदार
युगविजय
सिंह
यादव
एवं
थाना
प्रभारी
राजेश
कहारे
को
ज्ञापन
सौंपा।
ज्ञापन
में
कहा
गया
कि
राष्ट्रपिता
महातमा
गांधी
का
अपमान,
देश
का
अपमान
है।
शासकीय
शिक्षक
बलवीर
सिंह
का
यह
कृत्य
शासकीय
सेवा
नियमों
का
घोर
उल्लंघन
है।
विक्रम
मस्ताल
शर्मा
ने
कहा
कि
महात्मा
गांधी
हमारे
राष्ट्रपिता
हैं
और
उनके
विरुद्ध
की
गई
ऐसी
टिप्पणी
बर्दाश्त
नहीं
की
जा
सकती।
उन्होंने
यह
भी
बताया
कि
शिक्षक
बलवीर
सिंह
ने
पूर्व
प्रधानमंत्री
नेहरू
और
इंदिरा
गांधी
के
विरुद्ध
भी
सोशल
मीडिया
पर
आपत्तिजनक
पोस्ट
की
हैं।
ये
भी
पढ़ें: इंदौरवासियों
का
अब
होगा
डिजिटल
पता,
मेयर
ने
घरों
में
क्यूआर
कोड
लगाकर
की
शुरुआत
पूर्व
में
भी
की
थीं
आपत्तिजनक
पोस्ट
शिकायत
में
कहा
गया
है
कि
शिक्षक
बलवीर
सिंह
पूर्व
में
भी
कई
बार
इस
प्रकार
की
आपत्तिजनक
पोस्ट
सोशल
मीडिया
पर
डाल
चुका
है,
जिससे
समाज
में
जनभावनाएं
आहत
हुई
हैं।
कांग्रेस
नेताओं
ने
मांग
की
है
कि
शिक्षक
के
विरुद्ध
संबंधित
धाराओं
में
FIR
दर्ज
कर
कड़ी
कार्रवाई
की
जाए,
जिससे
भविष्य
में
कोई
भी
व्यक्ति
महापुरुषों
के
खिलाफ
इस
प्रकार
के
कृत्य
न
करें।