सीहोर
जिले
के
बुधनी
में
निर्माणाधीन
पुलिया
धंसने
से
चीख-पुकार
मच
गई।
हादसे
में
पुलिया
की
मिट्टी
में
दबने
से
तीन
मजदूरों
की
मौत
हो
गई।
जबकि
एक
को
रेस्क्यू
टीम
ने
सुरक्षित
निकालकर
अस्पताल
पहुंचाया।
जिसकी
हालत
ठीक
बताई
जा
रही
है।
जानकारी
के
अनुसार
बुधनी
के
सियागहन
गांव
में
पुलिया
की
रिटर्निंग
वॉल
का
निर्माण
कार्य
चल
रहा
था।
बताया
जाता
है
कि
सोमवार
को
शाम
पांच
बजे
के
करीब
चार
मजदूर
निर्माण
के
लिए
दूसरी
पुलिया
के
पास
से
मिट्टी
खोद
रहे
थे।
इसी
दौरान
अचानक
मिट्टी
धंस
गई,
जिसमें
चारों
मजदूर
दब
गए।
देखते
ही
देखते
आसपास
काम
कर
रहे
मजदूरों
की
चीख-पुकार
मच
गई।
लोगों
ने
तत्काल
इसकी
सूचना
पुलिस
और
प्रशासन
को
दी।
इस
दौरान
रेस्क्यू
टीम
ने
मौके
पर
पहुंचकर
एक
मजदूर
को
सुरक्षित
बाहर
निकाल
लिया।
जबकि
तीन
मजदूरों
को
निकालने
के
लिए
काफी
प्रयास
किए
गए,
लेकिन
उन्हें
बचाया
नहीं
जा
सका।
हादसे
में
करण
पिता
घनश्याम
(18)
निवासी
ग्राम
धनवास
मुरवास
लटेरी,
विदिशा,
रामकृष्ण
उर्फ
रामू
पिता
मांगीलाल
गौड
(32)
निवासी
ग्राम
धनवास
मुरवास
लटेरी
विदिशा
तथा
भगवान
लाल
पिता
बरसादी
गौड़
निवासी
ग्राम
बेरखेड़ी,
धरनावदा,
गुना
की
मौत
हो
गई।
हादसे
में
घायल
एक
मजदूर
का
नाम
वीरेंद्र
पिता
सुखराम
गौड
(25)
निवासी
ग्राम
धनवास
लटेरी,
विदिशा
बताया
गया
है,
जिसे
नर्मदा
हॉस्पिटल
नर्मदापुरम
रैफर
किया
है।
सूचना
पर
एसडीएम
दिनेश
तोमर,
शाहगंज
टीआई
पंकज
वाडेकर
मौके
पर
पहुंच
गए
थे।
एसडीएम
दिनेश
तोमर
ने
कहा
की
पुलिया
कि
रिटर्निंग
वॉल
गिरने
से
तीन
मजदूर
दब
गए
और
एक
मजदूर
घायल
हो
गया।
जिसे
उपचार
के
लिए
अस्पताल
भेजा
गया
है।